मुंबई में थाने के अंदर एक अपराधी ने अपना जन्मदिन मनाया और इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हुए। इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है। अपराधी का नाम अयान खान है और उसपर अपहरण और मारपीट का केस है। एक अपराधी के थाने में जन्मदिन मनाने पर बढ़ते विवाद के बाद डिप्टी कमिशनर ऑफ पुलिस (डीसीपी) ने जांच के आदेश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि खान मंगलवार (23 जुलाई 2019) को मुंबई के भंडूप में पुलिस स्टेशन में केक लेकर थाने पहुंचा और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उसका जन्मदिन मनाया। वीडियो में खान को केक काटते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी उसे केक खिलाते हुए भी नजर आ रहे हैं। केक काटते हुए वहां मौजूद लोग ‘हैप्पी बर्थडे’ बोलते नजर आए। सेलिब्रेशन में शामिल अन्य पुलिस अधिकारी खान की आपराधिक छवि के बारे में पहले से जानते थे लेकिन सभी ने इस बात को दरकिनार किया।
मामले पर सफाई देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘अयान अब हमारा खबरी बन चुका है और उस पर लगे अपहरण के आरोप खत्म किए जा चुके हैं। इसके साथ ही मारपीट के केस में समरी रिपोर्ट भी दायर की जा चुकी है। उसके खिलाफ अब कोई केस नहीं है।’ बताया जा रहा है कि अयान के खिलाफ 2010 में अपहरण का केस दर्ज किया गया और मामले की जांच के बाद उन्हें इससे मुक्त कर दिया गया। जिसके बाद से वह पुलिस के एक खबरी के तौर पर पुलिस की मदद कर रहा है।
https://youtu.be/gX_oShyCmN4
सेलिब्रेशन में शामिल एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा ‘यह किसी योजना के तहत नहीं किया गया। अयान थाने में अचानक ही केक लेकर पहुंचा और कहा कि उसका जन्मदिन है। क्योंकि उस पर अब कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं है इसलिए हमने भी कोई आपत्ति नहीं जताई। लेकिन जब इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हमें सीनियर अधिकारियों ने फटकार लगाई।’