कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इन दिनों देशभर में लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन में लोगों को अपने घरों में ही रहने को कहा गया है ताकि इस खतरनाक वायरस के फैलने पर रोक लगाई जा सके। लॉकडाउन के दौरान तमाम सेलिब्रिटीज घर में ही कुछ ना कुछ नया कर रहे हैं। ये लोग अपने वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में नया नाम जुड़ गया है लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान का।

चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पिता राम विलास पासवान की शेविंग करते नजर आ रहे हैं। चिराग ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मुश्किल समय, लेकिन देखिए लॉकडाउन का एक शानदार पहलू भी है। कभी नहीं पता था कि ये कौशल (स्किल) भी है। कोरोनावायरस से लड़ें और सुंदर लम्हें भी संजोएं।

 

चिराग पासवान का ये वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स की इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। तमाम यूजर्स ऐसे हैं जो चिराग पासवान के इस काम की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि एक पिता और बेटे में कमाल की बॉन्डिंग है। वहीं बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जो चिराग पासवान को ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोल करने वाले लिख रहे हैं कि कोरोना के चलते बिहार में हालात खराब हैं औऱ आप हजामत बनाने में लगे हैं।

 

बता दें कि चिराग पासवान बिहार में जमुई से सांसद हैं और साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। वहीं राम विलास पासवान केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों के मंत्री की हैं।

देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया है। फिलहाल 14 अप्रैल तक के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया था लेकिन माना जा रहा है कि ये लॉकडाउन अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई जा सकती है। कोरोना संक्रमण की बात करें तो 12 अप्रैल तक देशभर में कोरोना पाजिटिव लोगों की संख्या 9000 के करीब पहुंच गई है। वहीं अबतक लगभग 300 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए