Python Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी जानवरों की दोस्ती देखकर लोग दंग रह जाते हैं तो कभी खतरनाक हरकतें देखकर दहशत में पड़ जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने यूजर्स को डरा भी दिया और हैरान भी कर दिया। इस वायरल वीडियो में एक छोटी बच्ची विशालकाय अजगर के ऊपर बैठकर झूलती हुई नजर आ रही है।
वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स के पसीने छूट गए
वीडियो में देखा जा सकता है कि आधा सोफा और आधा जमीन पर फैला हुआ एक बहुत बड़ा अजगर धीरे-धीरे मूव करने की कोशिश कर रहा है और उसके ऊपर मासूम बच्ची आराम से बैठी हुई है। बच्ची अजगर की बॉडी पर ऐसे झूल रही है मानो वो कोई झूला हो। इस खतरनाक नजारे को देखकर इंटरनेट यूजर्स के पसीने छूट गए।
वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि चाहे अजगर उस वक्त शांत था लेकिन यह स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती थी। अजगर पल भर में हमला कर सकता है और इंसान को जकड़ सकता है। यही वजह है कि यूजर्स ने बच्ची के परिवार को गैरजिम्मेदार करार दिया है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में परिवार की तीखी आलोचना की।
यहां देखें वायरल वीडियो –
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने लिखा – “यह खेल नहीं है, किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया – “आज तो बच गई, लेकिन अगर किसी दिन अजगर ने रिएक्ट कर दिया तो फिर…!” वहीं कुछ ने हैरानी जताते हुए कहा कि इंसानों को बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, “किसी दिन बच्ची गायब हो जाए तो हैरान मत होना, समझ जाना कि वो कहां गई।”
बहरहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। हालांकि, इसने एक गंभीर सवाल भी खड़ा किया है – क्या खतरनाक जानवरों के साथ इस तरह बच्चों को खेलने देना सही है? बता दें कि बीते दिनों भी सांप से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर सनसनी फैला रहा था।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेत पर एक जहरीला कोबरा फन फैलाए बैठा हुआ है। तेज धूप भी है। तभी वहां मौजूद एक शख्स उसके पास जाता है और लोटे से धीरे-धीरे पानी पिलाने लगता है। शुरुआत में लगता है कि सांप हमला कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं होता। बल्कि वह शांति से अपना मुंह खोलकर पानी पीने लगता है। यह नजारा देखकर आसपास खड़े लोग भी दंग रह जाते हैं।