सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे वायरल होते हैं। जिन्हें देखकर आप इमोशनल हो जाते हैं, वहीं कुछ बच्चों के ऐसे वीडियो दिखाई देते हैं। जिन्हें पूरा देखे बिना आप आगे नहीं बढ़ पाते, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह बच्ची सड़क पर बैठे एक बुजुर्ग व्यक्ति को पानी पिला रही है। इस वीडियो पर लोगों ने रिएक्शन भी दिए हैं।
बच्ची ने सड़क पर बैठे बुजुर्ग पिलाया पानी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे बोतल पकड़ कर बैठा हुआ है, उसके हाथ का लगातार कांप रहे हैं। ऐसी स्थिति होने के कारण, बुजुर्ग पानी पीने में असमर्थ दिखाई दे रहा। इस बीच बच्ची को समझ में आता है कि बुजुर्ग को पानी पीने में दिक्कत हो रही है।
इस बीच बुजुर्ग को परेशान देख बच्ची बोतल से पानी पिलाने के लिए उनके पास पहुंच जाती है और एक हाथ से उसकी पीठ पर सहारा देती है और दूसरे हाथ से बोतल पकड़कर बुजुर्ग को पानी पिलाने लगती है। इस बीच यह दिखाई देता है कि बुजुर्ग व्यक्ति का हाथ लगातार कांप रहा है लेकिन बच्ची बुजुर्ग को प्यार से पानी पिलाती है। पानी पिलाने के बाद वह बोतल का ढक्कन बंद करके बुजुर्ग के पास ही रख देती है, इस बीच एक व्यक्ति आता है और बच्ची को लेकर चला जाता है।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
गुड न्यूज़ मूवमेंट नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है। जिस पर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि इस तरह के बच्चे सभी को दें और वहीं कुछ लोग कमेंट करने लगें कि अगर इस तरह के संस्कार सभी परिवारों में दिए जाएंगे तो दुनिया का हर बच्चा बुजुर्गों के साथ इसी तरह का व्यवहार करेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और लाखों लोग इसको लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो पर अब तक 2000 से अधिक लोग कमेंट भी कर चुके हैं। गौरतलब है कि इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलते हैं और लोग इन पर प्यार भी लुटाते हैं।