सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं इनमें से कुछ वीडियो दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही एक प्यारा वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दादी मां तुलसी जी की पूजा कर रही हैं, वे आरती कर रही हैं उनके पास बैठा हुआ उनका छोटा सा पोता पूरे जोर से खुशी-खुशी ड्रम बजा रहा है। वह हंस रहा है और दादी की तरफ देखकर लगातार ड्रम बजा रहा है। छोटे बच्चे को देखकर लोगों का दिल खुश हो गया है। नाग को देखते ही बंदर ने सिर झुकाकर किया प्रणाम और… Viral Video देख लोगों ने कहा- जय भोलेनाथ, जय बजरंगबली, चौंका रहा दृश्य

वह दादी मां की घंटी के धुन के साथ ड्रम बजा रहा है, दोनों की धुनें इतनी प्यारी लग रही हैं कि सुनने वाले का मन प्रसन्न हो जाए। ऊपर से बच्चा इतना छोटा है मगर मानो जैसे सब समझ रहा है। उसे पता है कि दादी मां पूजा कर रही हैं। लोग इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सभी को अपने बच्चों को शुरू से ही ऐसे संस्कार देने चाहिए।

इस वीडियो को aarav_unnikrishnan नामक यूजर ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है, हमारा छोटा रॉकस्टार ड्रमर राघव। इसे कई हजार लोगों ने लाइक किया है। लोग इस वीडियो पर प्यार बरसा रहे हैं और छोटो बच्चे को आशीर्वाद दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा है कि बच्चा खुश, दादी माँ खुश और प्रभु भी खुश। दूसरे ने लिखा है कि लड़का बहुत अच्छा ढोल बजाता है, इंस्टाग्राम का सबसे खूबसूरत वीडियो! इस बच्चे पे भगवान का आशीर्वाद बना रहे।

अन्य ने लिखा है दादी और पोते का रिश्ता, एक अन्य ने लिखा- कितनी सुंदर , बच्चे में ताकत है। वहीं एक और ने कहा है कि बस और बच्चे के अंदर यही हौसला होना चाहिए हमारे सनातन धर्म यही सिखाता है। कई का कहना है कि सभी सनातनी भाई बहनों अपने छोटे छोटे बच्चों को पूजा पाठ करते समय जरूर अपने साथ जरूर रखें, उनको जय जगदीश हरे आरती, श्री हनुमान चालीसा आदि जरूर सिखाएं। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है? साधु वेश में दामाद को देख चौंक गईं सासू मां, पूछा मेरी बेटी कहां है तो मिला हैरान करने वाला जवाब, Video Viral