अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के चार्टबस्टर गाने आज की रात पर नाचते हुए एक छोटे लड़के का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस हफ़्ते की शुरुआत में पुणे के कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई यह छोटी क्लिप अब तक 10 मिलियन से ज़्यादा बार देखी जा चुकी है।
गाने के डांस स्टेप्स को कॉपी करता दिखा बच्चा
वीडियो में, लड़का एक टेबल पर परफॉर्म करता दिख रहा है, जो किसी फ़ूड कोर्ट में लगता है। बच्चा बिना किसी परेशानी या झिझक के आज की रात गाने के डांस स्टेप्स को कॉपी करता दिख रहा है। उसके इनरजेटिक परफॉर्मेंस का उसके परिवार के सदस्य ताली बजाकर प्रोत्साहन करते दिए।
यह भी पढ़ें – चोरी करने फ्लैट में घुसा चोर, नहीं मिला कोई कीमती सामान तो महिला के साथ चौंकाने वाली हरकत कर भाग गया, हुआ Viral
वहीं, वायरल वीडियो की सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब तारीफ की। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे के फेसियल एक्सप्रेशन भी उतने भी काफी एक्युरेट थे, जो उसके परफॉर्मेंट के आकर्षण को और बढ़ा रहे थे।
यहां वीडियो देखें:
वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में इंटरनेट यूजर्स छोटे लड़के की जमकर तारीफ करते दिखे। एक यूजर ने लिखा, “क्या आप कृपया मुझे इस बच्चे से मिलवा सकते हैं, मैं इस वीडियो को देखना बंद नहीं कर सकता।” दूसरे ने लिखा, “उसमें बहुत सारी शालीनता है! भगवान का शुक्र है कि उन्होंने इसे अश्लील नहीं बनाया और उसकी मासूमियत को बरकरार रखा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “लगता है बच्चे ने “बेटा गेस्ट्स को डांस करके दिखाओ” को बहुत गंभीरता से ले लिया।”
यह भी पढ़े – बर्फीली चोटियों पर ‘डांस’ करते दिखे दुर्लभ स्नो लेपर्ड, IAS ने किया शेयर, लोगों को खूब पसंद आ रहा Viral Video
गौरतलब है कि बीते दिनों एक और डांस वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में दो बच्चे पुष्पा-2 मूवी के अंगारों का अंबर सा गाने पर डांस करते दिख रहे थे। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों वो किसी गांव-कस्बे का हो। वीडियो में एक लड़का और एक लड़की दिख रहे थे, जो डांस कर रहे हैं।
दोनों स्टेज पर मूवी के गाने पर परफॉर्म करते दिख रहे थे। वहीं, वहां खड़े अन्य लोग उन्हें प्रोत्साहित कर रहे थे। वीडियो जो संभवतः न्यू ईयर पर आयोजित किसी कार्यक्रम का लग रहा था देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…