जानवरों के साथ क्रूरता किये जाने के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जंगली जानवरों को सर्कस में दिखाने या पालतू बनाने के लिए किस तरह से उनके साथ क्रूरता की जाती है, ये बात भी किसी से छिपी नहीं है। इस वक्त एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सर्कस में कलाबाजी दिखाने के दौरान ही शेर पिजड़े में से निकलकर लोगों के बीच पहुंच जाता है, जिसके बाद अफरा-तफरी मच जाती है।

चीन में हुई घटना का वीडियो वायरल

यह घटना कुछ दिन पहले चीन के हेनान प्रांत के लुओयांग शहर में घटित है। वीडियो में दो शेरों को एक गोलाकार पिंजरे से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है जो एक सर्कस के दौरान हुआ है। दो सर्कस कलाकारों ने पिंजरे में एक शेर को छड़ी के इशारे से गाइड करने की कोशिश की। पिंजरे में शेर घूमते नजर आ रहे हैं। पिछड़े के बाहर दर्शकों की भीड़ थी लेकिन इसी दौरान शेर अचानक पिजड़े से बाहर निकल आया।

पिजड़े से निकलकर बाहर आ गया शेर

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति शेर को एक गोल घेरा से कूदने का निर्देश देता है लेकिन शेर कूद पाने विफल रहता है और फंस जाता है। इससे शेर घबरा जाता है और अपने शरीर में उलझे घेरे के साथ पिजड़े में ही दौड़ने लगता है। इसी दौरान अचानक पिंजरे के एक छेद से निकलकर बाहर आ गया, जहां दर्शन बैठे हुए थे। इसके कुछ देर बाद ही दूसरा शेर भी बाहर आ गया। इससे वहां बैठे दर्शकों में भगदड़ मच गई।

क्रूरता पर उठाये जा रहे सवाल

@WeAreNotFood यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि यह स्पष्ट है कि ये जानवर ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकतें नहीं करना चाहते हैं। जानवरों को अकेला छोड़ दो और उन्हें शांति से अपना जीवन जीने दो। मुझे लगता है कि ये शेर दुबले-पतले दिख रहे हैं। क्या उन्हें दंडित किया जाता है? जैसे पीटना और भूखा रखना? इस वीडियो को लेकर तमाम लोगों ने आक्रोश भी व्यक्त किया है और कहा है कि जानवरों के से साथ क्रूर व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।

वहीं इस वीडियो के संबंध में जानकारी सामने आई है कि शेर के पिजड़े से बाहर आते ही उन्हें पकड़ लिया गया, जिससे किसी तरह का किसी को नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि सोशल मीडिया पर एक बार फिर सर्कस में जानवरों के साथ होने वाले क्रूर व्यवहार को लेकर बहस छिड़ गई है।