Viral Video: जंगल की शेरनी जिराफ के बच्चे को अपना शिकार बना रही थी, तभी उसकी मां वहां आ गई और जंगल की रानी को ऐसी पटखनी दी कि वह वहां से दुम दबाकर भाग गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि मां तो आखिर मां होती है। कैसे उसके जिराफ मां के होते हुए उसके सामने कोई उसके बच्चे का शिकार कर लेता। वायरल वीडियो में शेरनी को जिराफ मां के सामने हार माननी पड़ती है औऱ जिराफ अपने बच्चे की जान बचा लेती है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटा सा जिराफ का बच्चा अपनी मां के पास जा रहा होता है तभी पीछे से शेरनी उसके ऊपर हमला कर देती है। बच्चा शेरनी की चपेट में आ जाता है, वह उसे अपने पंजे में जकड़ लेती है। हालांकि शायद शेरनी को यह नहीं दिखाई देता है कि पास में छोटे जिराफ की मां भी मौजूद है। वह अपने बच्चे को खतरे में देख शेरनी पर फौरन हमला कर देती है। जिराफ मां शेरनी को पटखनी दे देती है। आखिर में शेरनी हार मानकर उसके बच्चे को छोड़ देती है औऱ वहां से भाग जाती है।
जितना तेजी से शेरनी ने छोटे से जिराफ पर पीछे से झपट्टा मारा होता है उससे और अधिक तेजी से जिराफ की मां शेरनी को अपने पैरों से मारती है औऱ उसे उलट-पटल देती है। शेरनी जिराफ की मां से डर जाती है, वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस तरह शरेनी ने जिराफ को बच्चे का शिकार किया था अगर उसकी मां वहां नहीं होती तो उसका बचना मुश्किल ही था। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जिराफ मां की तारीफ कर रहे हैं, कई लोग तो यह वायरल वीडियो देखकर चौंक जा रहे हैं क्योंकि शेरनी के मुंह से शिकार छीनना छोटी बात नहीं है।