Lion Viral Video: गुजरात के भावनगर जिले में शिकार खा रहे शेर का वीडियो बनाने के लिए एक शख्स जंगल के राजा के बेहद करीब चला गया। शेर पहले तो अपना शिकार खाने में बिजी थी मगर जब उसे परेशानी हुई तो उसने शख्स को मजा चखाने की सोची। शेर ने तुंरत शिकार खाना छोड़कर पलटी मारी और शख्स की तरफ दौड़कर झपट्टा मारा। शेर को अपनी तरफ आते देख लड़के की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई और वह पीछे की तरफ कदम कर भागने लगा। शेर ने उसे घूरकर देखा और फिर लौटकर अपना शिकर खाने लगा। शकीरा के अंग्रेजी गाने पर गांव की महिला ने पल्लू में किया जबरदस्त डांस, बार-बार देख रहे लोग, Video Viral में जमकर हो रही तारीफ

अब मामले में शेर को परेशान करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले शेयर किया गया एक शॉर्ट वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति को शेर की गतिविधियां मोबाइल फोन से रिकॉर्ड करते हुए, मवेशी का मांस खा रहे शेर के बेहद करीब जाते हुए देखा गया।

वीडियो क्लिप में दिखाई दिया कि शेर उस व्यक्ति की ओर झपटता है, फिर भी व्यक्ति अपने मोबाइल में वीडियो बनाना बंद नहीं करता। उसके कुछ कदम पीछे हटने के बाद शेर भी वापस अपने शिकार की ओर लौट जाता है। शेत्रुंजी वन्यजीव प्रभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। मौत के मुंह में खींच ले गई वॉशिंग मशीन, कपड़े धोते समय पल भर में शख्स की हुई मौत, आप न करें ये गलती, रूह कंपा रहा Viral Video

शख्स के खिलाफ हुआ एक्शन

इसमें कहा गया कि जांच के दौरान वन अधिकारियों को पता चला कि यह घटना टल्ली गांव के पास हुई थी और वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स स्थानीय निवासी गौतम शियाल है। गौतम को शेर को परेशान करने के आरोप में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत बुधवार को गिरफ्तार किया गया। विज्ञप्ति के अनुसार, इसके बाद आरोपी को तलाजा कस्बे की एक अदालत में पेश किया गया जहां उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।