सोशल मीडिया पर कई जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं, इन वीडियो को लोग काफी पसंद भी करते हैं। ऐसी वीडियो के व्यूज मिलियन में जाते हैं क्योंकि ये प्रकृति से जुड़े होते हैं। नेचर से जुड़ी चीजें लोगों को काफी आकर्षित करती हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शेर और शेरनी की लड़ाई की की झलक दिखाई गई है।

वीडियो में शेर और शेरनी आपस में गुस्साए नजर आ रहे हैं, दोनों के बीच की कड़ी जो़ड़ने का काम उनका बेबी शेर कर रहा है। इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है, चलिए बताते हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है?

हम सभी जिसे समझ रहे थे लाशें वो निकला अजीब सरप्राइज, शादी में दूल्हा-दुल्हन की सन्न करने वाली एंट्री का Video Viral, पीट लेगें माथा

वीडियो में देखा जा सकता है कि शावक जंगल के राजा शेर के साथ मस्ती कर रहा था। चिढ़े मूड में शेर ने उसे पंजा देता है हालांकि शरारती शावक पंजे से बच गया उसे ज्यादा चोट नहीं लगी। शावक तो अपने पिता के साथ बस मस्ती कर रहा था, खेल रहा था। पास में ही शेरनी थी, उसने देख लिया कि उसके बच्चे को शेर ने पंजा मारा है बस फिर क्या यह देखकर वह गुस्सा हो गई और मां की ताकत दिखाते हुए शेर को एक अपने पंजे से एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

बस फिर क्या यह देखकर शेर समझ गया कि अब उसकी खैर नहीं वह चुपचाप सिर झुकाकर वहीं बैठ जाता है। वहीं पास में ही शावक दोनों के बीच की कड़ी बनते दिख रहा है।

उफनते पानी में फंसे हिरण की मदद के लिए आगे आया हाथी, खुद को खतरे में डालकर बचाई उसकी जान, देखें Viral Video

शेर परिवार की लड़ाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, लोगों का कहना है कि मां तो आखिर मां होती है, उसके बच्चे को उसके सामने कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता है भले ही वह पिता क्यों ना हो, आप भी देखिए यह वायरल वीडियो-