बारिश के मौसम में आसमान से बिजली गिरना तो आम बात है लेकिन सामने बिजली गिरते देखना काफी डरावना होता है। आसमानी बिजली से घटनायें भी काफी अधिक होती हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पेड़ पर लगातार आसमानी बिजली गिरती दिखाई दे रही है। यह वीडियो वायरल हो रहा है।
आकाशीय बिजली का वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग खड़े बालकनी में खड़े होकर ड्रिंक कर रहे हैं और मौसम को एन्जॉय कर रहे हैं। इसी बीच वहां से थोड़ी दूर पर एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरती है। एक के बाद एक कई बार पेड़ पर बिजली गिरती है जिससे वहां मौजूद लड़कियां भी डर जाती है। जिस पेड़ पर बिजली गिरती है, उस पर आग भी लगी हुई दिखाई दे रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
वीडियो को @explosionvidz नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 655K लोगों ने देखा है। बड़ी संख्या में लोगों ने वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा,” इस तरह की भयावह घटना देखने के बाद इन लोगों को डर भी नहीं लगा, ये वहीं के वहीं खड़े हैं।” एक अन्य ने लिखा, “एक ही स्थान पर लगातार तीन बार बिजली गिरना दिलचस्प और विश्लेषण के लायक है।”
एक ने लिखा- “बिजली एक ही जगह दोबारा नहीं गिरती लेकिन यहां तो एक ही समय में पांच बार गिर रही है।” विक्की नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “वो कैसे खड़े होकर देख सकते हैं, मैं होता तो वहां से कबका भाग गया होता।” एक अन्य ने लिखा कि अच्छा हुआ वहां कोई इंसान नहीं था, वरना यह काफी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
बता दें कि बारिश के मौसम में अक्सर आकाशीय बिजली से लोगों के घायल होने की खबरें सामने आती रहती हैं। सरकार द्वारा लोगों को बिजली से सावधान रहने की चेतावनी और बचाव के उपाय भी बताये जाते हैं। हर सेकेंड धरती पर 50-100 बार बिजली गिरती है। बिजली जिस रास्ते से होकर जमीन पर आती है, वहां की हवा 15 हजार डिग्री फाॅरेनहाइट तक गर्म हो जाती है।
