सोशल मीडिया पर तेंदुए के हमले के वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं। आबादी वाले इलाकों में तेंदुए का आना अब बहुत बढ़ चुका है और तेंदुए के हमले की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बीच इंटरनेट पर एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक तेंदुआ अपने बाड़े से छलांग लगाकर बाहर आ जाता है और उस तेंदुए को देखने आए लोग एकदम से दहशत में आ जाते हैं। तेंदुए के अचानक कूदकर बाड़े से बाहर आने से वहां अफरा-तफरी मच जाती है।
इधर-उधर भागते नजर आए लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग तेंदुए के बाहर आने के बाद इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। इसमें एक व्यक्ति, एक महिला को तेंदुए से बचाने की कोशिश करता भी दिखाई देता है। इसके अलावा डर से चीखते-चिल्लाते लोगों की आवाज भी सुनाई दे रही है।
साढ़े पांच लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह वीडियो @roshnipar0786 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, “मौत को इतने करीब से देखना! जब एक तेंदुआ पलक झपकते ही पिंजरे से बाहर आ गया। वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आपको कैसा महसूस हुआ कमेंट में बताएं?” इस वीडियो को यूजर ने 18 दिसंबर को शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5.63 लाख लोगों ने देख लिया है।
वीडियो AI आधारित निकला
इस वीडियो की प्रमाणिकता को लेकर भी सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। लोग इस वीडियो को AI जनरेटेड बता रहे हैं। जनसत्ता इस वायरल वीडियो की प्रमाणिकता को लेकर कोई दावा नहीं करता, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस वीडियो को AI आधारित वीडियो साबित किया है, क्योंकि इस तरह की घटना की रिपोर्ट कहीं से सामने नहीं आई है और वीडियो को गौर से देखने के बाद इसमें कई खामियां भी नजर आएंगी।
