शेर या तेंदुआ सामने आ जाता है तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं और उनकी बुद्धि काम करना बंद कर देती है लेकिन एक बच्चा जो आराम से कमरे में गेम खेल रहा था, वो तेंदुए के घर में घुसने पर डरा नहीं बल्कि उसने कुछ ऐसा किया कि तेंदुआ आसानी से लोगों की पकड़ में आ गया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है और लोग बच्चे की तारीफ भी खूब कर रहे हैं।

दरअसल, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह महाराष्ट्र के मालेगांव के एक दफ्तर के कमरे के सीसीटीवी फुटेज का है। इस वीडियो में एक छोटा बच्चे और तेंदुआ दिख रहे हैं। इसकी उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्चा आराम से सोफे पर बैठकर गेम खेल रहा था और तभी अचानक उसके रूम में एक तेंदुआ घुस आया। अब खास बात यह है कि तेंदुए को देख वह घबराया नहीं, बल्कि सूझबूझ दिखाई।

बच्चे ने देखा कि तेंदुआ उसके पास से गुजरते हुए कमरे के अंदर घुस गया है और उसे नहीं देख पाया है। ऐसे में वह बच्चा तुरंत उठा और कमरे के गेट को बंद कर बाहर निकल लिया। बच्चे का नाम विजय अहिरे बताया जा रहा है।

बच्चे ने पिता को दी जानकारी

मोहित विजय अहिरे ने बताया कि मैं ऑफिस में बैठ था कि दरवाजा अंदर की तरफ से खुला था, तभी तेंदुआ आकर कमरे में आगे चला गया। घर आकर पापा को बोला, तब उन्होंने मालिक को फोन किया और यहां आकर शटर बंद किया है। तेंदुए को देखकर डर लगा था लेकिन फिर भी मैंने गेट बंद कर दिया।

दफ्तर में तेंदुए के घुसने की खबर चारों तरफ फैल गई और आस पास के लोग जमा हो गए। ऐसे में वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फिर उन्होंने ब्लो पाइप से डार्ट कर तेंदुए को बेहोश किया। इसके बाद वे उसे पिंजरे में डालकर ले गए।

तेंदुए के जाने के बाद आस पास के लोगों ने राहत की सांस ली। यह सब बच्चे की बहादुरी और सूझबूझ के चलते आसानी से हो सका।