Leopard Hunts Deer Viral Video: सोशल मीडिया पर आएदिन जंगली जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। वीडियो में वो अपने नेचुरल हैबिटैट में रहते, खेलते या शिकार करते दिखते हैं। ये वीडियो वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होते हैं। वे इन वीडियोज के देखकर खुश हो जाते हैं और कभी-कभी हैरान भी। कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो उनकी दिल की धड़कनों को बढ़ा देते हैं।

चीता का हिरण के शिकार करने का वीडियो

इनदिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो चीता का हिरण के शिकार करने का है, जिसने इंटरनेट यूजर्स को शॉक कर दिया है। वीडियो जिसे सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर thebigcatsempire नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक चीता जंगल में कैसे हिरण का शिकार करता है।

यह भी पढ़ें – Kanpur Pet Dog Attack: आंगन में टहल रही थी 80 साल की महिला तभी पालतू जर्मन शेफर्ड ने किया अटैक, नोंच-नोंचकर ले ली जान

वीडियो दिख रहा है कि चीता हिरण को अपने जबड़े में दबाकर पेड़ पर चढ़ जाता है। हालांकि, जबड़े की पकड़ ढीली होने के बाद वो हिरण के बच्चे को अपने पंजों से दबा लेता है। हिरण चीते की पकड़ से बचने की काफी कोशिश करते दिख रही है, पर वो नाकामयाब रहती है। पेड़ पर लटके हुए ही चीते ने उसे पकड़ रखा है। आखिरकार वो उसके गले को फिर अपने जबड़ों में दबा लेता। यहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है।

वायरल वीडियो यहां देखें –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं, वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने निश्चित रूप से हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं तो बस यही उम्मीद कर रहा था कि हिरण बच निकले।” दूसरे यूजर ने कहा, “हिरण बच निकले इसकी कोई संभावना ही नहीं है। चीते शानदार शिकारी होते हैं।”

यह भी पढ़ें – घूमते-घूमते अचानक भड़क गया बाघ, मालिक पर मारा झप्पटा, जमीन पर गिराया और फिर…, कमजोर दिल वाले ना देखें Viral Video

तीसरे यूजर ने लिखा, “यह मेरे द्वारा देखे गए सबसे दर्दनाक दृश्यों में से एक है, जिसमें एक तेंदुआ एक हिरण के बच्चे के साथ इतनी क्रूरता से व्यवहार कर रहा है कि वो उसे अपने पूरे वजन के साथ लटकाए रखता है, केवल अपने पंजों से उसे पकड़े रखता है और अंत में उसकी खोपड़ी को कुचल देता है!” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “वे पंजे कितने मजबूत होंगे!”