पिछले कुछ समय से रिहायशी इलाकों में तेंदुए की मूवमेंट और उसके हमले की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। आए दिन इंसानों पर तेंदुए के हमले की खबरें सामने आती रहती हैं। ग्रामीण इलाकों में तो इंसानों के साथ-साथ पशुओं पर भी तेंदुआ हमला कर देता है। ऐसे में लोग अपने साथ-साथ पशुओं की भी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। जिन पशुओं को हम पालते हैं उन्हें तो एकबार को तेंदुए के हमले से बचाया जा सकता है, लेकिन रोड पर बेसहारा घूमने वाले पशुओं को तेंदुए के हमले से नहीं बचाया जा सकता। ऐसे ही हमले का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिसमें एक तेंदुए ने गाय पर हमला कर दिया और गाय इस हमले से खुद को बचा नहीं पाई।

मौत के मुंह से नहीं निकल पाई गाय

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भारी-भरकम तेंदुआ जो सेहत में बहुत ही सही लग रहा है उसने रोड किनारे बैठी एक गाय को अपना शिकार बना लिया है। तेंदुए ने गाय की गर्दन को अपने जबड़े में कसकर पकड़ा हुआ है। बेचारी गाय तेंदुए के मुंह से गर्दन को छुड़ाने की बहुत कोशिश कर रही है, लेकिन वह सफल नहीं रहती। कुछ सेकंड के लिए तेंदुआ अपने मुंह से गाय की गर्दन को छोड़ देता है, लेकिन उस वक्त भी गाय वहां से भागने में असफल रहती है, क्योंकि तेंदुआ पूरी तरह से गाय को अपने कब्जे में रखे हुए है। थोड़ी ही देर बाद तेंदुआ फिर से गाय की गर्दन को दबा लेता है।

नदी किनारे धूप सेंक रहे बाघ पर मगरमच्छ ने किया ऐसा हमला, पल भर में आई मौत; देखें वायरल वीडियो

वीडियो को लोग बता रहे AI जनरेटेड

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को swapnilkhatal नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इस वीडियो 17 नवंबर को इस अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वायरल वीडियो को 10 लाख से अधिक यूजर्स ने देख लिया है। 15 हजार के करीब लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ यूजर्स इसे AI जनरेटेड वीडियो बता रहे हैं। हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है कि उस रास्ते पर गाड़ी से निकल रहे कुछ लोगों ने इस वीडियो को शूट किया है। हालांकि फिर भी जनसत्ता वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता।

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने वीडियो बनाने वाले को कहा कि तुम क्या गाय के मरने का इंतजार कर रहे थे। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यह प्रकृति है, जो लिखा है होता है वो होता ही है अच्छा होता कि अगर आप बचा सकते तो बचा लेते।

यहां देखें वायरल वीडियो