Girl Dances in Hospital: घर में किसी की तबीयत बिगड़ जाए तो कितना टेंशन होता है। लगता है कि कैसे उनकी तबीयत जल्दी से ठीक हो जाए। खासकर जब मां बीमार पड़ जाती है तो पूरा घर चिंतित हो जाता है। खासकर बच्चे मां को जल्द दुरुस्त करने के पीछे लग जाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस पूरी अवधारना को झूठा साबित कर दिया है।
लड़की ने नमक इश्क का गाने पर रील बनाया
वायरल वीडियो में एक लड़की अस्पताल के कमरे में डांस करते दिख रही है। लड़की की मां ऑपरेशन के बाद बिस्तर पर पड़ी हुई है, लेकिन बजाय उनकी देखभाल करने के वो कमरे के भीतर ठुमके लगाकर रील बना रही है। लड़की ने नमक इश्क का गाने पर रील बनाया है, जिसमें वो ठुमके लगाते दिख रही है, जबकि बैकग्राउंड में उसकी बीमार मां बिस्तर पर पड़ी दिख रही है।
वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। वो लड़की की इस हरकत पर उसे जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rimal_twinki नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसने बड़ी संख्या में यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, “ये काफी दुखद है। हां ठीक है उन्होंने बाद में वीडियो को लाइक किया लेकिन तुमने कैसे उस जगह पर वीडियो बनाने का सोचा जहां तुम्हारी मां बीमार पड़ी हुई थी।” दूसरे ने लिखा, “ये जेनरेशन सबसे खराब है। ये व्जूय के लिए कुछ भी कर सकती है। अब ये लड़की कहेगी कि मेरा अकाउंट है मैं कुछ भी करूं तो बहन तुम अपना अकाउंट प्राइवेट कर लो। दूसरे लोगों को ये सब मत दिखाओ। इससे पूरी सोसाइटी पर असर पड़ता है।”
वायरल गर्ल ने खुद सामने आकर सफाई दी
हालांकि, सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करने पर वायरल गर्ल खुद सामने आई है और सफाई दी है। उसने कहा कि उसने केवल मनोरंजन के नजर से ये वीडियो बनाया था। लोग उसे किसी और ही नजर से देख रहे हैं। कृप्या वो ऐसा ना करें। उसने कहा कि मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि जो भी इसे देखे, कृपया मेरा संदेश शेयर करें ताकि लोग इसके पीछे की सच्चाई को समझ सकें। साथ ही, अगर आपको कोई मीम पेज या अकाउंट मिले जो मेरी सहमति के बिना मेरा वीडियो शेयर कर रहा है, गलत विचार या भ्रामक कंटेंट फैला रहा है, तो कृपया उनकी रिपोर्ट करें। इस समय आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। सुनने के लिए आपका धन्यवाद, और उन लोगों का भी जिन्होंने दया और प्यार दिखाया है।
स