मोबाइल फोन के बिना अब लोगों का समय ही नहीं कटता, लोग अब मोबाइल फोन के आदी हो गये हैं। ना सिर्फ बड़े-बुजुर्ग बल्कि बच्चे भी फोन एडिक्ट बनते जा रहे हैं। बच्चों में फोन का एडिक्शन का बढ़ना हर किसी के लिए चिंता की बात होनी चाहिए। इसके कई दुष्परिणाम भी सामने आ चुके हैं। इसी के मद्देनजर अब बच्चों को मोबाइल उपयोग पर चीन में कानून बनाने की तैयारी है।
चीन में मोबाइल फोन के उपयोग पर बनेगा कानून
खबरों की मानें तो चीन के साइबरस्पेस प्रशासन (सीएसी) द्वारा बनाये जा रहे नियम के तहत बच्चों को स्थानीय समयानुसार 22:00 बजे से 06:00 बजे तक मोबाइल पर इंटरनेट का उपयोग करने पर पाबंदी होगी। इसके लिए फोन में माईनर मोड का आप्शन दिया जायेगा, जिसे माता-पिता एक्सेस कर पाएंगे।
आठ साल से कम उम्र के बच्चे सिर्फ आठ मिनट चलाएंगे फोन!
चीन द्वारा बनाये जा रहे नियम के अनुसार, 16 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को दिन में दो घंटे स्क्रीन टाइम की अनुमति होगी, जबकि आठ से 16 वर्ष की आयु के बच्चों को मात्र एक घंटा दिया जाएगा। वहीं आठ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को केवल आठ मिनट दिए जाएंगे। हालांकि माता-पिता के पास यह आप्शन भी हो सकता है कि वह मोबाइल उपयोग करने की लिमिट हो हटा दें।
सीएसी के मुताबिक, तीन साल से कम उम्र के बच्चों को गाने और ऑडियो-फोकस्ड कंटेंट दिखाया जाना चाहिए। 12 से 16 वर्ष की आयु के लोगों को शैक्षिक और समाचार दिखाया जाना चाहिए। बता दें कि इससे पहले चीन में 18 वर्ष से कम उम्र के गेमर्स को 22:00 से 08:00 के बीच ऑनलाइन खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
चीन में बच्चों के मोबाइल उपयोग के संबंध में नियम बनाये जाने के बाद शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार, 2 अगस्त को हांगकांग में अलीबाबा के शेयर 3% से अधिक गिरकर बंद हुए। बिलिबिली क्षेत्र में लगभग 7% की गिरावट आई है। गुरुवार 3 अगस्त के दोपहर तक, अलीबाबा लगभग 2% नीचे कारोबार कर रहा था जबकि बिलिबिली 0.5% नीचे था।
