श्रीलंका के मशहूर तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का एक वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। 2007 के आईसीसी वर्ल्ड कप के 26वें मैच में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका आमने-सामने थे। सुपर-8 के इस मुकाबले में मलिंगा में चार गेंद में चार विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया था। हालांकि उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका एक विकेट से मैच जीत गया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 209 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 44 ओवर तक 200 से ज्यादा रन बना लिए थे। मगर 45वां ओवर करने आए मलिंगा ने पांचवीं गेंद पर पोलॉक और छठी गेंद पर हॉल को आउट दिया। 47वें ओवर में जब मलिंगा फिर बॉलिंग के लिए आए तो पहली गेंद पर जैक्स कालिस को आउट कर हैट्रिक पूरी की। दूसरी गेंद पर मखाया एनटीनी को बोल्ड करके मलिंगा ने चौथा विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया। मगर 49वें ओवर में एक विकेट बाकी रहते दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीत लिया।
2007 का वीडियो 10 साल बाद अचानक ट्रेंड करने लगा तो लोगों ने हैरानी जताई। वीडियो में पिछले 24 घंटों में पोस्ट किए कमेंट्स में लोगों ने यूट्यूब के ट्रेंडिंग मैकेनिज्म का मजाक भी उड़ाया है। गिरीश गर्ग ने लिखा, ‘2013 में पोस्ट किया गया वीडियो 2017 में ट्रेंड हो रहा है।’ विराट कोहली के एक फैन ने कहा, ‘जब मैंने इसे (वीडियो) ट्रेंडिंग में देखा तो मुझे लगा कि मलिंगा आज के मैच में खेल रहे हैं, लेकिन फिर पता चला कि तीन साल पुराना वीडियो है। हर किसी को तेज इंटरनेट देने से यही होता है।’
देखें मलिंगा की करिश्माई गेंदबाजी का यह वीडियो:
क्रिकेट के कुछ शानदार नजारे:

