जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। लालू प्रसाद यादव ने रविवार (18 सिंतबर) को पीएम को सलाह दी कि उन्हें कड़ी निंदा करने की जगह कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। हालांकि, लालू के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ही निशाने पर लिया। एक ने तो उल्टा लालू को ही सलाह दे डाली कि उन्हें शहाबुद्दीन को बॉर्डर पर भेज देना चाहिए। इसके अलावा भी कई लोगों ने उनपर निशाना साधा। लालू प्रसाद यादव ने लिखा था, ‘आतंकी हमले से हैरान और दुखी हूं। शहीदों को नमन। यह वक्त कड़ा एक्शन लेने का है।’ दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘इंटेलिजेंस होने के बावजूद किस लापरवाही के कारण बहादुर जवानों पर इतना बड़ा हमला हुआ?सरकार को बताना चाहिए?आर्मी कैंप पर ये दूसरा बड़ा हमला है’, तीसरे ट्वीट में लालू ने लिखा, ‘कड़ी निंदा नहीं, कड़ी कार्रवाई कीजिये अब बोलने से काम नहीं चलेगा,उनको जवाब दीजिये। ये राजनीति नहीं,देश की एकता,अखंडता व सुरक्षा का मामला है’
इससे पहले उरी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था। 18 सितंबर को हुए इस हमले की पीएम मोदी ने निंदा की। पीएम मोदी ने इसके लिए तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट में पीएम ने लिखा, ‘हम उरी में हुए कायराना हमले की निंदा करते हैं। मैं देश को भरोसा देता हूं कि इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें सजा जरूर दी जाएगी।’ दूसरे ट्वीट में मोदी ने लिखा, ‘शहीद हुए सैनिकों को हम सलाम करते हैं। देश उनकी कुर्बानी हमेशा याद रखेगा।’तीसरे ट्वीट में मोदी ने लिखा, ‘मैंने गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्री से इस संबंध में बात की है। रक्षा मंत्री स्वंय जम्मू कश्मीर जाएंगे और स्थिति का जायजा लेंगे।’
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के उरी शहर में रविवार (18 सितंबर) सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादी एक बटालियन मुख्यालय में घुस गए थे। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हुए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब चार बजे हुए आतंकी हमले के साथ ही विस्फोटों की आवाज सुनाई दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। हमले की चपेट में आया स्थल यहां से 102 किलोमीटर और सेना के ब्रिगेड मुख्यालय से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है। सूत्रों ने बताया कि हमले के समय डोगरा रेजीमेंट के जवान एक तंबू में सोए हुए थे जिसमें विस्फोट के चलते आग लग गई। आग पास स्थित बैरकों तक भी फैल गई।
Read Also: अमेरिकन समाचार एजेंसी AP ने उरी हमलावरों को बताया विद्रोही, भड़के सहवाग और भाजपा-कांग्रेस नेता
लालू प्रसाद यादव ने ये ट्वीट किए थे-
Deadly disheartened & shocked by cowardly militant attack. My sincere & heartfelt salutations to martyrs.Time to tk strong action #UriAttack
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 18, 2016
इंटेलिजेंस होने के बावजूद किस लापरवाही के कारण बहादुर जवानों पर इतना बड़ा हमला हुआ?सरकार को बताना चाहिए?आर्मी कैंप पर ये दूसरा बड़ा हमला है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 18, 2016
कड़ी निंदा नहीं, कड़ी कार्रवाई कीजिये
अब बोलने से काम नहीं चलेगा,उनको जबाब दिजीये। ये राजनीति नहीं,देश की एकता,अखंडता व सुरक्षा का मामला है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 18, 2016
इसके बाद ऐसे-ऐसे ट्वीट आए-
https://twitter.com/Mintu4444/status/777447385161146369
अब कह रहे हो जब सरकार कारवाही करेगी तो सबसे पहले तुम ही अपने कपडे फाडोगे । पेलेट गन क्यो बंद कराई चारा चोर
— Sachin (@sachinredbul) September 18, 2016
शहाब्बुद्दीन के गुर्गों को सीमा पर भेज दीजिये, सरकार भी चलेगी और सुरक्षा भी रहेगी।।
— Vikas (@drsvikas) September 18, 2016
Yahi baat phele congress ko samjayi hoti to aaj ye din dekhna na padta..
— Being Bharatiya (@bhaveshtaurian) September 18, 2016
https://twitter.com/SureshHack/status/777500232984645632