केंद्र सरकार ने लालू प्रसाद यादव की जेड श्रेणी की सुरक्षा को वापस ले लिया है। ऐसे में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया। तेज प्रताप यादव ने ये कह दिया कि वो नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा देंगे। तेज प्रताप के बयान पर विवाद बढ़ा तो लालू अपने बेटे के बचाव में उतर आए। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मेरा बेटा अपने पिता के लिए चिंतित है इसलिए उसने ऐसी बात बोली। लालू प्रसाद यहीं नहीं रुके, उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी पर करारा पलटवार भी किया। लालू यादव ने लिखा- सुनो मोदी, लालू डरने वाला इंसान नहीं है। किसी दूसरे को डराओ, जैसे नीतीश को डराया। बिहार की 11 करोड़ जनता और बच्चा-बच्चा मेरा रक्षक है।
सुनो मोदी, लालू डरने वाला इंसान नहीं है। किसी दूसरे को डराओ, जैसे नीतीश को डराया। बिहार की 11 करोड़ जनता और बच्चा-बच्चा मेरा रक्षक है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 27, 2017
लालू प्रसाद यादव अपने इसी ट्वीट के चलते कुछ लोगों के निशान पर चढ़ गए। लोग ट्विटर पर लालू यादव के मजे ले ने लगे। कुछ यूजर्स तो लालू प्रसाद को लेकर बेहद निजी हमले करने लगे तो वहीं कुछ लोग लालू यादव के पूरे परिवार को ही इस मामले में घसीटने लगे। देखिए लालू प्रसाद यादव के इस ट्वीट पर कैसे-कैसे कमेंट्स आ रहे हैं।
अरे चारा चोर बाहर आ गया. सर खाल के बाल निकाले या और किसी जगह के निकाले?
— Cool & Funny (@CoolFunnyTweet) November 27, 2017
https://twitter.com/singh_vj9/status/935103933256646657
सुनिये मोदीजी, लालूजी किसी से नहीं डरते।वो अलग है,CBI के बुलाने पर वो भड़क जाते हैं।पर वो डरते किसी से नहीं है
— राहुल उपाध्याय (@RahulRs04271) November 27, 2017
डर से नहीं डरता हूँ कहने वाला इंसान ही वाकई बहुत डरा हुआ होता है..वैसे आजकल आपके जैसा हरेक भ्रष्टाचारी डरा हुआ है.. https://t.co/0MDIRa5kE9
— Vaibhav (@vaibhav_feels) November 27, 2017
लेकिन लालू जी अपने बच्चों को तो संभालिए.. कैसी अभद्र भाषा बोल रहे हैं.. थोड़ा तो आपके सिखाए हुए संस्कार दिखाएँ..
— Rahul Pandey (@IRahulPandey1) November 27, 2017
आपको बता दें कि सोमवार को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि अगर उनके पिताजी को कुछ हुआ तो वह पीएम मोदी की खाल उधेड़ देंगे। तेज प्रताप यादव का ये बयान लालू प्रसाद यादव की जेड प्लस सुरक्षा में कटौती के फैसले के बाद आया था।