बजट 2019 के दिन कुमार विश्वास का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिुए लोग AAP के बागी नेता और कवि कुमार विश्वास की खूब तारीफ कर रहे हैं। दरअसल इस वीडियो में उन्होंने रामराज्य का उदाहरण देते हुए बजट की संकल्पना पेश की है। कुमार विश्वास ने कहा कि महात्मा गांधी ने 1930 में एक लेख के जरिए स्वराज और राम राज्य की बात कही थी। कुमार ने कहा, ‘एकबार राम ने भरत से कहा था कि हमें प्रजा से ऐसे कर लेना चाहिए जैसे सूरज लेता है। सूरज जब पानी सोखता है तो पता नहीं चलता लेकिन जब बरसता है तो सभी खुश होते हैं।’ तुलसीदास के दोहे- ‘बरसत हरषत सब लखैं, करषत लखै ना कोए. तुलसी प्रजा सोभाग से, भूप भानु सो होए’ के साथ कुमार विश्वास ने बजट की संकल्पना को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जिसके राज्य में प्रजा दुखी है ऐसा राजा नर्क का अधिकारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो अमीर हैं उनपर ज्यादा कर लगाना चाहिए और गरीबों को कर से राहत मिलनी चाहिए।

कुमार विश्वास ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है। सोशल मीडिया में आते ही ये वीडियो वायरल होने लगा। हर कोई उनके इस वीडियो की तारीफ कर रहा है। वीडियो को ट्विटर पर ही लगभग 3 हजार बार रिट्वीट किया जा चुका है।

बता दें कि आज 5 जुलाई को देश का आम बजट पेश हो रहा है। इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सीतारमण पहली ऐसी महिला हैं जो आम बजट पेश करेंगी। इस बजट से देश को काफी उम्मीदें हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया था। बजट में जिन चीजों को शामिल किया गया था उनमें बीजेपी के घोषणापत्र को ध्यान में रखा गया था। बीजेपी 2019 में एकबार फिर सत्ता पर काबिज हुई है और माना जा रहा है कि इस केंद्रीय बजट में भी इस आम चुनाव के दौरान बीजेपी के घोषणा-पत्र में किए गए वादों को ध्यान में रखा जाएगा।