आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास अकसर सुर्खियों में रहते हैं। उनकी कविताएं युवा पीढ़ी को बहुत पसंद आती है। ”कोई दीवाना कहता है” कविता ने तो उन्हें शोहरत की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। सोशल मीडिया पर भी विश्वास काफी एक्टिव रहते हैं और शनिवार को उन्होंने इसी के जरिए अपनी पत्नी को एनिवर्सरी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पत्नी के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए शेर भी लिखा। आप नेता ने ट्विटर पर रोमांटिक अंदाज में लिखा-एक तुम्हारा होना क्या से क्या कर देता है, बेजुबान छत-दीवारों को घर कर देता है। मेरी मोहब्ब्त, दोस्त, सलाहकार, ब्रैंड मैनेजर, ड्रेस डिजाइनर, बेटियों की मां, माता-पिता की पसंदीदा बहु और सबसे ऊपर मेरी पत्नी मंजू शर्मा को एनिवर्सरी की मुबारकबाद। कुमार के इस ट्वीट को अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 448 बार री-ट्वीट किया जा चुका है। लोगों ने भी इस दंपत्ति को अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं दीं।
एक तुम्हारा होना क्या से क्या कर देता है,
बेज़ुबान छत-दीवारों को घर कर देता है.
Happy Anniversary to my love,friend,adviser,brand manager,dress designer, mother of my dolls,Favrt Bahu of my Maa-Papa n above all My wife Manju Sharma.Thnkx for your presence in my existence pic.twitter.com/eU43GrBTHk— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 23, 2017
लोगों ने दिए एेसे रिएक्शन: @SabMileHueHai नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया-आप अपना वेडिंग सर्टिफिकेट का सबूत दो। @Harjinder15275 ने लिखा, शादी की सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो। आप दोनों को ईश्वर आपको सदैव इसी तरह खुश स्वस्थ रखे प्रेम के मोती यूं ही चमकते रहें। @AmitVis96932962 ने विश्वास और उनकी पत्नी की एक पुरानी फोटो ट्वीट कर लिखा-मेरे तरफ से आपको शादी के सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं। @Neelu64774991 ने लिखा, बहुत बहुत बधाई, आप दोनों की जोड़ी यूं ही सलामत रहे, ईश्वर का आशीष मिलता रहे। @Himansh11522711 ने लिखा, मेरे गुरु और उनकी पत्नी को उनकी विवाहोपलक्ष्य सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।
https://twitter.com/SabMileHueHai/status/944489040790806528
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं कविराज
— Arvind Kejriwal (@JantaKaArvind) December 23, 2017
शादी की सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो आप दोनों को ईश्वर आपको सदैव इसी तरह खुश स्वस्थ रखे प्रेम के मोती यूंही चमकते रहे
— Dr. Harjinder K@ur (@Harjinder15275) December 23, 2017
मेरे तरफ से आपको शादी के सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं
बहुत बहुत शुभकामनाएं pic.twitter.com/bWRqdvRqAA— Amit Vishwakarma (@AmitVis96932962) December 23, 2017