कवि और आप नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने खूब सारी मस्ती करने की बात कही है। यह मस्ती वह बाबा रामदेव के साथ करने वाले हैं। साथ ही उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ के हास्यावतार की भी बात लिखी है। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है KV सम्मेलन में इस बार योग गुरु बाबा रामदेव के अनदेखे-अनसुने पहलू, साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हास्यावतार। करेंगे खूब सारी मस्ती और सहज हास्य विनोद। साथ होंगे देश के सुप्रसिद्ध कवि। दरअसल कुमार विश्वास का एक हिंदी चैनल पर KV सम्मेलन नाम से एक शो आता है। जिस पर मशूहर हस्तियां आती हैं।
इस बार उसमें बाबा रामदेव आएंगे। इस शो का प्रोमो कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है। इसमें कुमार विश्वास के साथ बाबा रामदेव मस्ती कर रहे हैं। इसमें कुमार विश्वास बाबा रामदेव से पूछते हैं कि परिधानों के बाद अब क्या, अब क्या बच गया स्वामी जी, तो बाबा रामदेव कहते हैं कि ये राफेल वाला काम अगर ये मुझे दे देते न तो इतने विवाद नहीं होते। कुमार विश्वास हाथ से इशारा करते हुए जो से बोलते हैं पतंजलि राफेल। इसके बाद दूसरा सवाल तो नहीं दिखाया गया लेकिन उसका जवाब देते हुए बाबा रामदेव कह रहे हैं कि एक लड़का तो पहले तो वो मेरे साथ सेल्फी ले रहा था और सेल्फी लेते लेते मेरे साथ बाथरूम में घुस गया।
[bc_video video_id=”5967898620001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इसके बाद दूसरा जवाब देते हुए बोलते हैं कि साहब वो तो दौड़के आए हो बोले बाबाजी आई लव यू। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग गाना गा रहे हैं। अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, यार ने ही लूट लिया घर यार का। इसके बाद नंबर आता है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का, हालांकि योगी आदित्यनाथ स्वंय वहां मौजूद नहीं थे, उन्हीं के जैसे दिखने वाले एक शख्स को बिठाया गया। कुमार विश्वास ने सवाल पूछा कि अयोध्या में जो आपने तीन लाख दिए जलाए, ये जो तीन लाख दिए थे आपने इनका कोई हिसाब किताब जोड़ा कि 3 लाख ही क्यों मतलब। तो इसका जवाब मिला कि इस वर्ष दिवाली पर 3 लाख दिए जलाए। अगले वर्ष फिर 3 लाख तो पूरी पंचवर्षीय योजना में कुल 15 लाख दिए, तो 15 लाख दिए कि नहीं दिए।
#KVSammelan में इस बार योग गुरु @yogrishiramdev जी के अनदेखे-अनसुने पहलू, साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हास्यावतार। करेंगे खूब सारी मस्ती और सहज हास्य-विनोद। साथ होंगे देश के सुप्रसिद्ध कवि। शनिवार रात 8 बजे, @aajtak पर! pic.twitter.com/duA6V4aVsx
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 16, 2018