कुमार विश्वास अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं। उनकी पोस्ट अक्सर चर्चा में रहती हैं। कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों उनके वायरल होने की वजह उनकी बिल्ली है। वायरल वीडियो में कुमार विश्वास अपनी पालतू बिल्ली से बात करते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में वे अपनी बिल्ली को बच्चे की तरह पुचकार रहे हैं। उसे अपने गोद में लेकर बातें कर रहे हैं। वह भी मानो उनकी सारी बातें समझ रही है। वह चुपचाप उनके हां में हां मिला रही है और रिएक्शन दे रही है। इस वीडियो को @DrKumarVishwas के एक्स आईडी से शेयर की गई है। इस पर लोग भर-भर के कमेंट कर रहे हैं।

कैप्शन में लिखा है, “ज़माने भर से लड़ेंगीं ख़ुद। सबसे नज़र बचा कर टेबल से ग्लास गिराएंगीं ख़ुद। बेचारे कौतुक को किसी कुर्सी के ऊपरी तल से लटककर अकारण थप्पड़ मारेंगीं ख़ुद, और मेरे घर लौटने पर, पास आकर पूरे घर की शिकायत भी करेगीं ख़ुद। क़तई शातिर बिलौटी हैं हमारी पुचकी रानी। “हित अनहित पसु पच्छिउ जाना। मानुष तनु गुन ग्यान निधाना॥”

क्या है श्लोक का मतलब?

इसके साथ ही उन्होंने संस्कृत में एक श्लोक लिखा है, इसका मतलब है… मित्र और शत्रु को पशु-पक्षी भी पहचानते हैं। फिर मनुष्य शरीर तो गुण और ज्ञान का भंडार ही है| इसलिए पक्षी और पशु मुनियों के पास (बेधड़क) चले जाते हैं, पर हिंसा करने वाले को देखते ही भाग जाते हैं।

देखिए लोगों ने कुमार विश्वास की इस वीडियो पर क्या लिखा है?

@Real_sk_verma ने लिखा है, विश्वास सर इस तरह के व्यंग तो दिल्ली के पूर्व मालिक के ऊपर हैं ये ऐसा लग रहा हैं,बिल्ली के बहाने आप दिल्ली के तिहाड़ी सड़जी को आप इल्ज़ाम लगा रहे हैं,करते सब वही हैं लेकिन थोपा किसी और पर जाता हैं,वो ख़ुद अभी दुखी चल रहे हरियाणा में सरकार बनानी है बीजेपी वाले चाभी माँग रहे हैं …

@KAMESHKUMAR93 ने लिखा है, जानवर से प्यार करना अच्छी बात है, लेकिन आदमी नफरत नहीं फैलाना चाहिए। @Hum_Bihari_Hain ने लिखा है कि बहुत क्यूट है आपकी विलौटी। @vibewithraghu ने लिखा है, काफ़ी नाराज़ नज़र आ रही हैं। वहीं @sureshdhaka029 का कहना है कि यह बिल्ली हमारे गांव वाली है आपके पास कहां से आई।

देखिए वीडियो-