कवि कुमार विश्वास इन दिनों अपने ही दल आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ लोगों के विरोध में खड़े दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं। यह वीडियो 15 सितंबर 2009 का है। तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कवि सम्मेलन चल रहा होता है और उसमें कुमार विश्वास स्टेज पर होते हैं। नरेंद्र मोदी बाकी लोगों के साथ नीचे बैठकर उन्हें सुन रहे थे। कुमार विश्वास पहले कहते हैं कि जो लोग नरेंद्र भाई को जानते हैं उन्हें पता है कि अगर मोदी राजनेता ना होते तो मंच को एक धुरंधर कवि मिल जाता। इसपर मोदी मुस्कुराने लगते हैं। कुमार विश्वास कविता के जरिए यह भी कहते हैं कि मोदी नीलकंठ की तरह गुजरात का सारा विष पी लेंगे।
पाकिस्तान का जिक्र करते हुए विश्वास कहते हैं, ‘मैं पिछले साल पाकिस्तान गया था तो आपके मुख्यमंत्री वहां बड़े लोकप्रिय हैं। वहां कोई भी हकीम किसी को कब्ज हो जाए तो पेट की दवा नहीं देता इनका पोस्टकार्ड साइज फोटो दिखा देता है।’
कुमार विश्वास ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘अरे वो दीपक मेरा दोस्त, कहता है कि यार वो (मोदी) कुछ बोलते नहीं है, मैंने कहा बोलते नहीं है तब तो इतने दस्त हैं तुम्हें, बोलें तो पता नहीं क्या करोगे तुम।’ इतना ही नहीं कुमार विश्वास इस बात का भी भरोसा देते हैं कि मोदी दिल्ली में तो बैठेंगे ही। यानी पीएम जरूर बनेंगे। विश्वास ने मोदी को दुआ भी दी थी।
देखिए कुमार विश्वास का वह पुराना वीडियो (सभार-एबीपी)
अजीत डोबाल, बीजेपी और कांग्रेस के नेता कुमार विश्वास के जन्मदिन पर पहुंचे थे
