आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। शुक्रवार (16 नवंबर) को किए गए ट्वीट में कुमार विश्वास ने पीएम मोदी और राहुल गांधी की एक पुरानी फोटो ट्वीट की। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘भूकंप वाले सबूत साहेब को पसंद आए क्या? इतनी मुस्कुराहट’ दरअसल, कुमार विश्वास पुरानी फोटो को नई फोटो बताकर जाने-अनजाने में ट्वीट कर दिथा। लेकिन उनके ट्वीट को देखने वालों को समझते देर ना लगी कि फोटो पुरानी है। उनके द्वारा ट्वीट की गई फोटो को देखकर ज्यादातर लोगों ने यही कहा कि फोटो फाइल यानी पुरानी है। एक ने लिखा, ‘अपनी देखो दूसरे को देख ईर्ष्या करना बंद करो आप के बात को बतंगड़ बना पेश करने के मायाजाल से अब आम आदमी नही बहकेगा’ दूसरे ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘दोनों इसलिए मुस्कुरा रहे हैं क्योंकि केजरीवाल को टाइम पास पर्सन ऑफ द ईयरप का अवार्ड मिला है।’ अगले ने भी केजरीवाल को निशाने पर लिया। उसने लिखा, ‘बिलकुल उसी तरह जिस तरह खांसी वाले सर को ईमानदारी वाले लालू जी’ अगले ने केजरीवाल और सिसोदिया की एक फोटो ट्वीट की। जिसमें वह पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे। उस ट्वीट में लिखा गया, ‘जैसे आपियो ने सबूत दिया था ठीक वैसे हे ना कविवर?’

इसके अलावा कई ट्वीट में कुमार विश्वास को समझाने की कोशिश की गई कि वह फोटो पुरानी है। हालांकि, उन्होंने किसी भी ट्वीट का कोई जिक्र नहीं किया। यहां तक की जिस फोटो को कुमार विश्वास ने ट्वीट किया था उसपर भी फाइल फोटो लिखा हुआ था।

दरअसल, संसद में जारी गतिरोध की वजह से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे। राहुल ने बताया था कि उन्होंने पीएम से किसानों की कुछ मांगे रखी थीं। राहुल ने बताया था कि उन्होंने मोदी को बताया कि किसानों की हालत गंभीर है इसलिए उनका कर्ज माफ किया जाना चाहिए। राहुल ने कहा था कि मोदी ने सिर्फ सुना लेकिन कुछ कहा नहीं। मोदी ने राहुल से बस इतना कहा था कि राहुल को वक्त-वक्त पर मोदी से मिलते रहना चाहिए।

कुमार विश्वास ने यह ट्वीट किया –

इसपर ऐसे रिएक्शन आए –

https://twitter.com/iam_tejask/status/809667404339019776

https://twitter.com/Jprakash58/status/809669003773956097

https://twitter.com/SinghboySandeep/status/809666195096043520