फिल्म एक्टर कमाल आर खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आते हैं। अपने पोस्ट के जरिए वह अक्सर ही किसी पर चुटकी लेते तो किसी पर तंज कसते रहते हैं। उनके ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल में ही उन्होंने बीजेपी नेत्री निगत अब्बास के एक पोस्ट पर कमेंट किया तो उन्हें जवाब मिला।
दरअसल, बीजेपी नेत्री ने दो तस्वीर शेयर करते हुए कमेंट किया कि बुलंदशहर लोकसभा सांसद भोला सिंह जी ने आज मेरे घर के मंदिर का दीप अर्पण किया। ईश्वर का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। बीजेपी नेत्री के इसी पोस्ट पर केआरके ने लिखा, ‘ बधाई हो निगत शर्मा जी।’ जिसके जवाब में बीजेपी नेत्री ने लिखा कि यार तुम फिर आ गए अपनी बेइज्जती कराने।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : फिल्म एक्टर और बीजेपी नेत्री की नोकझोंक पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट करने में पीछे नहीं हैं। शैलेश ठाकुर नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि गजब का जवाब दिया गया है, फालतू के फिल्म एक्टर को। शंकर भारती नाम के एक यूज़र ने लिखा, ‘बेज्जती उनकी की जाती है, जिनकी कोई इज्जत होती है।’ शिव नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अगर फिल्म एक्टर को इतनी ही बेइज्जती करवाने का शौक है तो कभी भारत आ जाएं। कब तक दुबई में से एक की गोद में बैठकर ट्वीट करते रहेंगे।
कालीचरण चौहान नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि प्यार के भी घर वापसी के मूड में हैं, इनको भी वीएचपी के ऑफिस का एड्रेस भेजा जाए। चंद्रनाथ सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ खान साहब आपके पूर्वज भी कभी कपूर थे, यह भूला नहीं चाहिए। आपके वंशज भी भविष्य में घर वापसी करेंगे, याद रखिएगा।’
पिछले दिनों भी फिल्म एक्टर और बीजेपी नेत्री में हुई थी नोकझोंक – ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर निगत अब्बास की ओर से कमेंट किया गया था कि 4 वर्ष पहले बिजली तो थी ही नहीं, तो क्या औरंगजेब फूंक मारकर फव्वारा चलाता था। जिस पर केआरके की ओर से लिखा गया था, ‘ तो जो फव्वारे ताजमहल में बने हुए हैं, वो क्या आपकी फूंक से चलते थे उस वक्त?’ इसका जवाब भी निगत अब्बास की ओर से दिया गया था।