बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (KRK) अपने सोशल मीडिया के जरिए अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके द्वारा किए गए ट्विटर पर लोग जमकर रिएक्शन भी देते हैं। बॉलीवुड से लेकर व राजनीति तक के मुद्दे पर ट्वीट करते नजर आते हैं। इसी बीच उन्होंने बॉलीवुड को लेकर एक ट्वीट किया तो लोग कई तरह के जवाब देने लगे।
KRK का ट्वीट : बॉलीवुड एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से सवाल किया कि दोस्तों अगर मैं बॉलीवुड को बंद कराने में कामयाब हो गया तो आप लोग मेरा मंदिर बनवाओगे ना? उनके ट्वीट पर कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया तो वहीं कुछ ने कई तरह की सलाह दी थी। कुछ सोशल मीडिया यूजर द्वारा यह भी सवाल किया गया कि अगर बॉलीवुड बंद हो जाएगा तो आप क्या करेंगे।
यूजर्स के रिएक्शन : अभय मिश्रा नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘बंद करवाना कोई विकल्प नहीं होता, तुम्हारी पहचान भी इसी से है। बॉलीवुड को बेहतर बनाने का प्रयास करो, अच्छी कहानियां कहीं जाए और किसी की मोनोपोली नन चले। यहां आने वाले लोगों के टैलेंट की कद्र हो।’ एक अन्य ट्विटर यूजर जवाब देते हैं कि मैं अपनी प्रॉपर्टी, अपने पिता और अपने दादा की भी प्रॉपर्टी बेचकर आपका सबसे बड़ी मूर्ति बना दूंगा।
निलेश कौशिक नाम के एक यूज़र हंसने वाली मोदी के साथ कमेंट करते हैं कि मतलब केआरके हिंदू हैं। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा लिखा गया – आपके लिए मंदिर नहीं बल्कि मस्जिद बनवाई जाएगी। अनवर नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘सर आपको बॉलीवुड बंद करवा देने से क्या मिलने वाला है। बेचारे छोटे कलाकारों की रोजी-रोटी चलने दो। किसी का बुरा करने से क्या मिलेगा?’
अमित शाह पर भी किया है कटाक्ष : अपने विवादित बयानों के जरिए चर्चा में रहने वाले केआरके ने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भी एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि अमित शाह जी 2029 में पीएम बनना चाहते हैं। जबकि योगी जी और फडणवीस जी उनके प्रतिद्वंदी हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह उन्हें अगले 7 साल में खत्म कर देंगे। वह फडणवीस खत्म कर चुके हैं।’