फिल्म एक्टर कमाल आर खान (KRK) सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। बॉलीवुड फिल्मों के साथ वह राजनीति पर भी टीका टिप्पणी करते रहते हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक ऐसी पोस्ट की, जिसके बाद लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए ट्रोल करने लगे।

KRK का ट्वीट : फिल्म एक्टर द्वारा उनके सोशल मीडिया अकाउंट से कमेंट किया गया कि जब जब धरती पर फिराउन आया, तब तब मूसा भी आया। जब जब धरती पर रावण आया, तब तब राम भी आया। जब हिटलर नहीं रहा, जिसने 10 लाख यहूदियों को मार डाला था तो मॉडर्न हिटलर भी नहीं रहेगा।

यूजर्स के रिएक्शन : केआरके द्वारा किए गए ट्वीट पर राजेश प्रताप सिंह नाम के एक गुटर यूजर ने लिखा कि कृपया आप बिल्कुल टेंशन मत लीजिए। मॉडर्न हिटलर जाएंगे तो दूसरे मॉडर्न हिटलर आएंगे, आप मूसा का इंतजार करिए। जया दिक्षित नाम की एक यूज़र कमेंट करती हैं, ‘ ओहो बोल कौन रहा है… प्रभु किसी ना किसी रूप में आते हैं। इस बार बाबा जी के रूप में आए हैं, और बुलडोजर से अपराधियों को परेशान कर रहे हैं।’

काजल नाम की एक यूजर चुटकी लेते हुए कमेंट करती हैं कि जब जब KRK आए, तब तब सलमान खान भी आए। शंकर बाजपेई नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – बिल्कुल सही कहा, पत्थरबाज जरूर नहीं रहेंगे। जहां दिखेंगे, वहीं मारे जाएंगे। याद रखना देश संविधान से चलेगा, शरिया कानून से कतई नहीं चलेगा। तुषार बंसल नाम के एक यूजर ने पूछा, ‘ तुम मूसा के वंशज हो या राम के पहले तो यह बता दो. . ये वाहियात ट्वीट उन भोले भारतीयों को बेवकूफ बनाने के लिए है, जिन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है।

अंकित आनंद नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि भगवान राम का नाम आदर के साथ लो। चितरंजन दास नाम के एक यूजर ने लिखा – भाई साहब जनता को सब पता है, इस तरह का बयान सिर्फ अपने पास रखो। रजनीश नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि जब किसी से डरते नहीं हो तो एक बार आधुनिक हिटलर का नाम भी लिख कर देख लो।