अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के आने से पहले अक्षय कुमार जोरदार प्रमोशन में लगे हुए हैं। अपने सोशल मीडिया हैंडल से उन्होंने फिल्म की एक फोटो शेयर की तो यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। फिल्म एक्टर कमाल आर खान (KRK) ने भी उन पर चुटकी ली।

अक्षय कुमार ने शेयर की यह तस्वीर : अभिनेता द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनका हाथ – पैर जंजीर में बांधा गया है और एक रस्सी पर लटका दिया गया है। उनके रस्सी में बंधे और लकड़ी के बीच जगह दिखाई दे रही है, जिस पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि कम से कम रस्सी तो ठीक से बांध लेनी चाहिए थी।

KRK ने यूं ली चुटकी : फिल्म एक्टर ने अक्षय कुमार की यह तस्वीर शेयर करते हुए कमेंट किया कि श्री श्री अक्षय कुमार जी ने स्वयं यह तस्वीर पोस्ट की है। भाई कम से कम हाथों को तो बांध लेते। अगर आप किसी वास्तविक कहानी पर फिल्म बना रहे हैं तो इस तरह के मजाक कैसे कर सकते हैं? यह शर्मनाक है और सम्राट पृथ्वीराज चौहान की बेज्जती है।

आम यूजर्स के रिएक्शन : @RoflGandhi_ नाम के ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया गया कि NCERT की किताबों में ये क्यों नहीं पढ़ाया गया कि विदेशी आक्रमणकारी रस्सी ढीली छोड़ देते थे ताकि हमारे महाराज चाय बगैरह पी सकें । AAP विधायक नरेश बालियान ने लिखा, ‘ हाथ दोनों कुछ ज्यादा टाइट नहीं बांधा है विमल भाई? पीयूष नाम के एक यूजर ने सवाल किया – इतने टाइट हाथ कौन बांधता है भाई? हाथ दुखने लगे होंगे।

राज नाम के एक यूजर ने लिखा कि कुछ तो डेडीकेशन दिखाओ भाई… डिटेलिंग पर कुछ तो काम किया होता। चेहरे पर ना तो थकावट दिख रही है और ना ही दुख दिखाई दे रहा है। विनय कुमार लिखते हैं – जब डायरेक्टर जानते हैं कि आप मोदी के दोस्त हो तो ऐसे ही रस्सी बांधी जाती है। उत्तम नाम के एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि कभी भी विमल की तलब लग सकती है इसलिए हाथ खुले रखे गए हैं मूवी में। बोलो जुबां केसरी।