साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर कहा कि उन्हें हिंदी सिनेमा की इंडस्ट्री अफोर्ड ही नहीं कर सकती है इसलिए कभी वह हिंदी फिल्म के पीछे अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे। उनके इस बयान पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (KRK) ने महेश बाबू से पूछा कि क्या बॉलीवुड सच में आपको अफोर्ड नहीं कर सकता? बॉलीवुड एक्टर के सवाल पर लोग कई तरह के जवाब देने लगे।

दरअसल, केआरके ने एक ट्वीट के जरिए महेश बाबू से सवाल किया कि क्या यह सच है कि आपको बॉलीवुड अफोर्ड नहीं कर सकता है? उनके इस ट्वीट पर अभि नाम के यूजर ने महेश बाबू का वीडियो शेयर कर लिखा कि ऑफ कोर्स उन्होंने कहा है। इसमें बड़ी डील क्या है? वीडियो यहां पर है। हेमंत कुमार द्वारा लिखा गया – बॉलीवुड किसी भी तेलुगू एक्टर को अफोर्ड नहीं कर सकता है।

संतोष कुमार नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि हां, महेश ने बिल्कुल सही कहा है। बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है। वह बॉलीवुड से बड़े हैं, आपको लगता है कि महेश बाबू फ्लावर है लेकिन वह फ्लावर नहीं बल्कि फायर हैं। अनुराग सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं – आपको रिप्लाई नहीं मिलेगा भाई, न्यूज़ पेपर में पढ़ लेना है या फिर 2 दिन बाद फिर से पूछ लेना।

भार्गव नाम के एक यूजर ने लिखा कि आप उनको टैग क्यों कर रहे हैं? ऐसे लोगों के पास आपको रिप्लाई देने का वक्त नहीं है। संजना नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – उन्होंने बिल्कुल ही सही कहा है, बॉलीवुड में उन्हें ना तो इतना पैसा मिल पाएगा और ना ही इतना प्यार। सुजीत नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं, ‘ अरे गूगल करके खुद चेक कर लो ना, न्यूज़ पढ़नी नहीं आती है क्या?’

महेश बाबू ने बॉलीवुड को लेकर कही थी यह बात : महेश बाबू ने कहा कि मुझे बॉलीवुड से ज्यादा ऑफर नहीं मिले लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह मुझे अफोर्ड कर सकते हैं। मैं वैसी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहता जो मुझे अफोर्ड ही ना कर सके। जो स्टारडम और इज्जत मुझे यहां मिली है, वो काफी है।