कोलकाता में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं, इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। असल में अलीपुर प्राणी संग्रहालय में 23 सितंबर को भारी बारिश के कारण पानी भर गया जिसके बाद मगरमच्छ अपने बाड़े से बाहर निकलने लगे। हालांकि अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद इन मगरमच्छों को एक घंटे बाद वापस अंदर डाल दिया। मंगलवार को कोलकाता में रिकॉर्ड बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और सड़कों तथा घरों में पानी भर गया। इस दौरान चिड़ियाघर के कर्मचारी अन्य जानवरों के बाड़ों और पिंजरों का जब निरीक्षण कर रहे थे, उसी समय उन्होंने इन मगरमच्छों को बाहर देखा।
एक अधिकारी ने बताया, “चिड़ियाघर के कर्मचारी 16 अन्य मगरमच्छों को बाड़े के अंदर रखने में कामयाब रहे, लेकिन दो अन्य मगरमच्छों को पकड़ने में उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ी। एक घंटे बाद, वे जाल की मदद से उन्हें वापस बाड़े के अंदर डालने में कामयाब रहे।”
उन्होंने आगे कहा, “मगरमच्छों के चिड़ियाघर क्षेत्र से बाहर निकलने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि चिड़ियाघर से जुड़े टॉली नाले के मुंहाने पर जाल लगा हुआ है।” अधिकारी ने बताया कि चिड़ियाघर के अधिकारियों को दरियाई घोड़े, बाघ, जिराफ और अन्य जानवरों के बाड़ों से पानी निकालने के लिए कई पंप का उपयोग करना पड़ा।
बता दें कि मंगलवार को कोलकाता और आसपास के जिलों में रात भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से नौ की मौत बिजली का करंट लगने से हुई। कोलकाता में यह लगभग चार दशकों में सबसे भारी बारिश थी। इससे हवाई, रेल और सड़क परिवहन ठप हो गया, शैक्षणिक संस्थान बंद हो गए और राज्य सरकार को दुर्गा पूजा की छुट्टियां समय से पहले घोषित करनी पड़ीं।