Couple Viral Video: कोलकाता की सड़कों पर शर्मनाक हरकत का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो एक बाइक पर सवार कपल का है, जो खुलेआम अश्लील हरकतें करते नजर आए। घटना किसी व्यस्त सड़क या ट्रैफिक सिग्नल के पास की है, जहां कपल फिल्म कबीर सिंह के किरदारों की तरह बाइक पर बैठा हुआ था।
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
सामने आया वायरल वीडियो किसी दूसरे वाहन में बैठे शख्स ने रिकॉर्ड किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक पर बैठे युवक और युवती बेहद नजदीकी बैठे हुए हैं, जबकि आसपास ट्रैफिक भी चल रहा है। सिग्नल पर रुकी गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से फैल गया।
वीडियो सामने आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गईं। कई यूजर्स ने कपल की हरकत को “सार्वजनिक मर्यादा के खिलाफ” बताया और सख्त कार्रवाई की मांग की। कुछ यूजर्स ने ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि ऐसे लोगों पर तुरंत जुर्माना लगाया जाना चाहिए। वहीं, कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में कहा कि “कबीर सिंह और प्रीति की जोड़ी अब सड़कों पर भी एक्टिंग कर रही है।”
वीडियो कोलकाता का बताया जा रहा
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो कोलकाता का बताया जा रहा है, हालांकि, जनसत्ता इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस क्लिप ने एक बार फिर से यह बहस छेड़ दी है कि सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह का व्यवहार न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि दूसरों के लिए असहज माहौल भी पैदा करता है।
ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, बाइक पर दो से ज्यादा लोगों का सवार होना और अनुचित तरीके से बैठना न सिर्फ सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि दंडनीय अपराध भी है। ऐसे मामलों में पुलिस आमतौर पर पब्लिक इंडिसेंसी और ट्रैफिक वॉयलेशन की धाराओं में कार्रवाई कर सकती है।
लोगों का कहना है कि आजकल “वायरल होने” की चाह में कुछ लोग मर्यादा भूल जाते हैं। इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर इस बात पर जोर दिया है कि जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करना भी आधुनिक समाज की जरूरत है।
(नोट : वीडियो में दिखाई गई अश्लीलता की वजह से हम यहां वीडियो शेयर नहीं कर सकते।)
