बॉलीवुड एक्ट्रेस कोयना मित्रा अपने नाम पर वायरल किए जा रहे एक पोस्ट को लेकर बुरी तरह बिफरी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर दो लोगों के खिलाफ झूठ फैलाने का आरोप लगाया है और पुलिस में शिकायत दी है। आरोप है कि केरल बाढ़ से जुड़ी जो तस्वीर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर उनके नाम से वायरल की जा रही है, वह उन्होंने इस्तेमाल की ही नहीं।
हुआ यूं कि एक्ट्रेस ने रविवार को एक ट्वीट किया। मुंबई पुलिस को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरे पास और कोई चारा नहीं था। मैंने @free_thinker और @swamv39 जैसे झूठ बोलने वालों के खिलाफ शिकायत दी है। दिखाइए मुझे, अगर मैंने यह तस्वीर इस्तेमाल की हो। मैं उनकी सराहना की है। मैं जिसकी चाहूं, उसकी सराहना करूं। मैं उसके लिए आपकी सहमति का इंतजार नहीं करूंगी।”
कोयना ने ट्वीट के साथ वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया था। उसमें लिखा था- एक्ट्रेस कोयना मित्रा ने हाल में जो केरल बाढ़ त्रासदी से जुड़ी तस्वीर साझा की, वह पुरानी थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता उसमें बाढ़ पीड़ितों की मदद करते नजर आ रहे थे। दावा था कि वह तस्वीर 2016 की थी। तब पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में बाढ़ के कारण हालत अस्त-व्यस्त थे।
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। समय दर समय वह प्रासंगिक मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करती रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने कश्मीर के पत्थरबाजों पर टिप्पणी की थी। कश्मीरी युवकों के गलत राह पकड़ने पर उन्होंने निंदा करते हुए पत्थरबाजों को गंवार और जंगली करार दिया था।
एक्ट्रेस ने इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा था। संसद के बजट सत्र के दौरान कार्रवाई ठप रहने पर सरकार ने विपक्ष को दोषी बताया था। बीजेपी के सांसदों के तब अनशन पर बैठने की खबर आई थी। केजरीवाल ने उस पर तंज कसा, जिसके बाद कोयना ने इस पर उन्हीं के मजे ले लिए थे।