सेना के जवानों को निशाना बनाने के लिए आतंकी और उग्रवादी अक्सर IED का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सेना का बम डिस्पोजल स्क्वॉयड अक्सर इन IED की तलाश में लगा रहता है। सोमवार को जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध आईईडी को नष्ट किया गया। साथ ही, इस घटना का वीडियो भी जारी किया। बता दें कि इस दौरान यातायात करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा था।
सुबह 7 बजे मिली संदिग्ध सामग्री: राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) युगल मन्हास ने बताया कि राजमार्ग पर कल्लार चौक के पास सड़क किनारे तरल पदार्थ से भरी एक बोतल और कुछ ठोस सामग्री से भरा एक पॉलीबैग मिला। सेना की एक इकाई ने सोमवार सुबह करीब साढे़ सात बजे संदिग्ध सामग्री देखी, जिसके बाद सेना के बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।
National Hindi News, 27 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
रोक दिया गया ट्रैफिक: एसएसपी ने बताया कि सेना की ओर से जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पहुंचा और उसने इलाके में यातायात का आवागमन बंद करा दिया। वहीं, मामले की जानकारी बम निरोधक दस्ते को दी गई।
#WATCH District Police Office Rajouri (J&K): Suspected IED material destroyed by bomb disposal squad at the Jammu-Poonch highway in Kallar today. pic.twitter.com/QJOYTgBQah
— ANI (@ANI) May 27, 2019
करीब डेढ़ घंटे का खोला गया ट्रैफिक: एसएसपी के मुताबिक, बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक लगाकर आईईडी को उड़ा दिया। इसके बाद इलाके की जांच की गई, जिसके चलते करीब डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक रुका रहा। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 10 बजे यातायात सामान्य हुआ।
बड़ा हादसा टला: उन्होंने संदेह जताया कि आईईडी कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों ने लगाया था। सेना के सतर्क जवानों के समय पर कार्रवाई करने से बड़ी त्रासदी टल गई। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) गोविंद रतन इसकी जांच कर रहे हैं। उम्मीद है कि भविष्य में भी इस तरह की घटनाओं पर ऐसे ही रोक लगती रहेगी।