तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर की गई अपनी टिप्पणी पर माफ़ी मांगी है। पीएम मोदी जब शिलोंग गए थे, तब उन्होंने पारंपरिक ड्रेस पहना था। पीएम मोदी की इसी तस्वीर के साथ एक महिला की तस्वीर शेयर कर कीर्ति आजाद ने विवादित टिप्पणी की थी। इस पर भाजपा के तमाम नेताओं ने हमला बोला था। अब अपने इसी बयान को लेकर कीर्ति आजाद ने माफ़ी मांगी है।

अब क्या बोले कीर्ति आजाद?

तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने ट्वीट कर लिखा है कि पार्टी के एक सिपाही के रूप में, मैंने हमेशा हमारे संविधान द्वारा निर्धारित रास्ते का नुसरन किया है, जो हमारी विविधता का सम्मान करने का आह्वान करता है। मेरी बातों का गलत अर्थ निकाला गया। इसके बाद भी मेरी बातों से जिन लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, उनसे मैं माफी मांगता हूं। मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने भी कीर्ति आजाद की टिप्पणी पर आलोचना की थी और माफी की मांग की थी। मामला बढ़ता देख कीर्ति आजाद ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर लोग कीर्ति आजाद द्वारा माफ़ी मांगे जाने पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। @join2tarun यूजर ने लिखा कि TMC से निकलकर अब AIMIM ज्वाइन करने का इरादा है क्या? @VSKamath यूजर ने लिखा कि आगे से इस तरह के ट्वीट करने से पहले सोच समझ लेना, कि फिर माफ़ी ना मांगना पड़े। एक यूजर ने लिखा कि नया रिबाज चला है, PM और प्रेसिडेंट को गाली दो, फिर माफी मांगो।

एक यूजर ने लिखा कि आपके माफीनामे वाले ट्वीट को निश्चित रूप से कोई और ही लिखा है, शायद आपकी क्लास लगाईं गई है। आप टीएमसी के लिए खतरनाक हैं और पहले बीजेपी के लिए भी आप खतरनाक ही थे। सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने कीर्ति आजाद के ट्वीट पर कहा है कि आपको ऐसे ट्वीट करने ही नहीं चाहिए कि आपको माफ़ी माँगना पड़े।

बता दें कि कीर्ति आजाद ने कहा कि ‘मैंने ड्रेस का अपमान नहीं किया है, मुझे भी इससे प्यार है। मैं यह बताने की कोशिश कर रहा था कि हमारे प्रधानमंत्री फैशन स्टेटमेंट बनाना पसंद करते हैं। वो ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते।’ गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी हाल ही में मेघालय यात्रा के दौरान वहां के खासी समुदाय की परंपरागत वेशभूषा में नजर आए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।