Cobra Viral Video: किंग कोबरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद से लोगों के होश उड़ जा रहे हैं। यह कोबरा इंसान से तीन गुना से भी अधिक लंबा है। शख्स ने इसे हाथ में पकड़ा हुआ है, सांप जमीन से लेकर शख्स के सिर से भी ऊपर से भी तनकर खड़ा हुआ है। सांप काफी विशाल है, माना जाता है कि किंग कोबरा सांपों में सबसे जहरीला होता है। इसका काटा पानी भी नहीं मांगता है, इसके डसने के कुछ मिनट के भीतर की शख्स की जान चली जाती है। चलिए इस वायरल वीडियो के बारे में आपको बता रहा हैं।

मगरमच्छ को खाना खिलाने पानी में उतरा शख्स, खूंखार ने इंसान को ही निगलने की कर रखी थी तैयारी… Viral Video देख कांप जाएगी रूह

बता दें कि वायरल वीडियो में दिखने वाला सांप दुनिया का सबसे जहरीला औऱ सबसे लंबा सांप है। दरअसल, मलयेशियन किंग कोबरा है। किंग कोबरा लगभाद 18 फीट से अधिक लंबा है। कमेंट में लोगों का कहना है कि यह चमत्कार से कम नहीं है हालांकि डरावना भी है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के ने अपने हाथ में एक कापी लंबा किंग कोबरा पकड़ा है। सांप की खाल चमक रही है, हालांकि उसका रूप काफी डराने वाला है। किंग कोबरा को उसके जहर, लंबाई, बुद्दि और शिकार करने की क्षमत के लिए जाना जाता है। यह सांप इतना खतरनाक है कि दूसरे सांप को भी खा जाता है।

जानकारी के अनुसार, यह इंसानों पर तब कर हमला नहीं करता है जब तक खतरा न हो, वहीं मादा किंग कोबरा सिर्फ ऐसी प्रजाति है जो अपने अंडों के लिए घोसला बनाती हैं औऱ इस समय उनकी सुरक्षो को लेकर वह काफी अक्रामक हो जाती है। इस वीडियो पर लोगों ने काफी कमेंट किया है।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शुतुरमुर्ग बनकर स्कूल पहुंचा छात्र, स्टेज पर आखिर में जो हुआ… हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द; देखें Video Viral

आप भी देखिए वायरल वीडियो-