सांप का नाम सुनते ही मन में सिहरन पैदा हो जाती है। लोग मनाते हैं कि उनका कभी सांप से सामना न पड़े। ऊपर से जब बात हो कोबरा की तब तो भगवान ही बचाए। लोग इसे देखने से भी डरते हैं, उन्हें छूना और इनके साथ मजाक करना तो दूर की बात है। हालांकि कई लोगों ने इन सांपों से प्यार होता है, कई लोग सांप को खतरनाक जीव मानते हैं। लोग सांप देखते ही दूर भाग जाते हैं क्योंकि वे जानते है कि अगर जहरीले सांप ने एक बार भी काट लिया तो उनकी जान जा सकती है।

इस समय सोशल मीडिया पर एक बड़े किंग कोबरा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएगी। वीडियो में एक शख्स एक बड़े किंग कोबरा को किस कर रहा है। यह वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरानी जता रहा है। यह खौफनाक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो देखने के बाद डर जाएंगे आप

वायरल वीडियो में एक शख्स विशाल किंग कोबरा को किसी करता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद किंग कोबरा अपना मुंह खोलता है और शख्स पर झपटता है और इसके बाद जो होता है वह आपको हैरान कर देगा। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स धीरे-धीरे विशालकाय किंग कोबरा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है लेकिन सांप इतना बड़ा है कि उसके सामने अजगर भी शर्मा जाए। फिर भी शख्स बार-बार उसे पकड़ने की कोशिश करता है।

शख्स बहादुरी से दोबारा कोबरा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद कोबरा बार-बार उसपर झपट्टा मारता है। इसके बावजूद भी शख्स कोबरा को पीछे से किस कर लेता है। जैसे की कोबरा को इस बात का एहसास होता है वह पलटकर शख्स पर हमला करने के लिए लंबी छलांग लगाता है।

इसके बाद शख्श फुर्ती से किंग कोबरा को अपने हाथ में पकड़ लेता है, और उसका गले को कस लेता है। इसके बाद वह किंग कोबरा को हवा में उठा लेता है। इस रोमांचकारी सीन को देखकर आप भी चौंक जाएंगे। एक बार किंग कोबरा जंगल में भागने की भी कोशिश करता है लेकिन शख्स फिर से उसे पकड़ लेता है और घसीटकर बाहर गली में ले जाता है।

इस वीडियो को @therealtarzonn नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। कई लोगों ने इस पर अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं, एक यूजर ने लिखा, यह सामान्य नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा, रियल टार्जन। कई यूजर्स कह रहे हैं कि शख्स की यह हरकत बेहद डरावनी है, हालांकि कुछ यूजर्स शख्स की तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

कनपटी से सटाई बंदूक और झोंक दिया फायर, रोंगटे खड़े कर देगा स्कूल प्रिसिंपल के मर्डर का Video