Maha Kumbh Viral Videos: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ लगा है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। करोड़ों की संख्या में देश-विदेश से लोग त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। वहीं, कई लोग तो केवल मेला घूमने और कंटेंट क्रिएट महाकुंभ पहुंच रहे हैं। उन्हें वहां जो भी अलग या अतरंगी दिखता है, वो उसको कैमरे में कैद करने लग जाते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
हालांकि, ऐसा करने के दौरान एक युवती के साथ जो हुआ उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।युवती जो मेला क्षेत्र में शिव और शक्ति के वेश में घूम रहे बच्चों को साथ में फोटो खिंचाने को पूछती है, उस वक्त दंग रह जाती है, जब शक्ति बनी बच्ची युवती से पूछती है, ‘पैसा दोगी?’
यह भी पढ़ें – महाकुंभ जाने की थी इच्छा, ट्रेन-प्लेन में नहीं मिली टिकट तो मुंबई से प्रयागराज से लिए स्कूटी से निकल पड़ा शख्स
साथ फोटो खिंचाने के लिए बच्चों द्वारा की गई पैसों की मांग सुनकर युवती थोड़ी देर के लिए तो चौंकती है। हालांकि, कुछ ही पल में वो तैयार हो जाती है और बच्चों के साथ तस्वीर क्लिक कराती है। साथ ही वीडियो भी रिकॉर्ड करती है। बच्चे भी पैसे मिलने की बात से खुश होकर एकदम अच्छे से पोज देते हैं।
यह भी पढ़ें – महाकुंभ में लड़की ने पार की सारी हदें, तौलिया लपेटकर संगम में डुबकी लगाने पहुंची, Video Viral, लोगों ने कहा- यह गोवा नहीं है
हालांकि, फोटो खिंचाने के बाद जब युवती के साथ रहा शख्स दोनों बच्चों को 10 रुपये देता है तो बच्ची दोनों लोगों को 10-10 रुपये देने की बात कहने लगती है। लेकिन वे दोनों 10 रुपये देकर चले जाते हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो –
कमेंट सेक्शन में यूजर्स दो धड़ों में बंटे दिखाई दे रहे हैं। कोई बच्चों को मासूमियत की तारीफ कर रहा। तो कोई युवती और उसके साथी को बच्चों के साथ बार्गेनिंग करने के लिए खरीखोटी सुना रहा। एक यूजर ने लिखा, “बच्चों में कितनी मासूमियत है।” दूसरे ने लिखा, “10 रुपये में कंटेंट और भगवान दोनो मिल गए।”
तीसरे ने लिखा, “पता नहीं ये कंजूसी कहां से आती है। आपने उनके साथ एक वीडियो बनाया जो अब वायरल हो रहा है। आप कम से कम बच्चों को वो तो दे सकते थे जो वो मांग रहे थे। 500 नहीं मांगे थे उन्होंने।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा,” पैसे देने में जान निकल गई, जिस प्रेम से मांगा 500 भी कम थे।”
