इंटरनेट पर कौन कब वायरल हो जाए ये कोई नहीं जानता। हम अपने दिनभर में तमाम अच्छे-बुरे जो काम करते हैं कोई उसे रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर कब डाल दे और वह वायरल हो जाए ये कोई नहीं जानता। जिंदगी जीने का नाम है, इसे हंसी-खुशी जीना ही सबसे सही है फिर चाहे परिस्थितियां कितनी भी खराब क्यों न हो। इन लाइनों को सही साबित करने वाला एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक अस्पताल का है, जहां कुछ नर्सों को एक छोटे बच्चे के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है। इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो लोगों के दिल को छू गया है और तमाम चेहरों पर मुस्कान लाने का काम कर रहा है।

अस्पताल में भर्ती बच्चे के साथ किया नर्सों ने डांस

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अस्पताल के बेड पर खड़े होकर महिला नर्सों के साथ डांस कर रहा है। बच्चे को देखकर यह समझ आ रहा है कि वह अस्पताल में भर्ती है और उसे उसकी बीमारी का एहसास या तकलीफ न हो इसके लिए नर्सों ने उसे एंटरटेन करने का फैसला किया और इसीलिए यह नर्सें उस बच्चे के साथ डांस कर रही हैं। यह खुशी के पल अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों के चेहरे पर भी हंसी ला देते हैं।

दिल्ली के द्वारका में दर्दनाक हादसा, दूसरी मंजिल से पोते के साथ चलती कार पर गिरी महिला, जिसने देखा रह गया सन्न; कैसे हुआ?

कहां का है वायरल वीडियो?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कहां कहा है? इसको लेकर कोई ठोस जानकारी तो नहीं है, लेकिन वीडियो में नजर आ रहीं नर्सों की ड्रेस को देखकर यह संभावना जताई जा रही है कि यह वीडियो राजस्थान की राजधानी जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड का है, जहां सिर्फ बच्चों को रखा जाता है। वायरल वीडियो में एक नर्स मनीषा कुमारी है जो अक्सर सोशल मीडिया पर रील्स डालती है। वीडियो में नजर आ रहीं नर्सों की यूनिफॉर्म उसी अस्पताल जैसी है।

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो love.connection_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को इंस्टा पर 11 दिसंबर को यानी आज ही पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 10 हजार से लोगों ने देख लिया है। वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यह ओरिजनल ट्रीटमेंट है।

यहां देखें वायरल वीडियो