गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में मतदान होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं, लिहाजा सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। भाजपा ने कई बड़े नेताओं, मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) भी गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए गए तो गुजरात में ‘मोदी मॉडल’ (Gujarat Model) की जमकर तारीफ की और अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को ‘फोकट पार्टी’ बता तंज कसा है।
केशव प्रसाद मौर्य ने AAP को बताया ‘फोकट पार्टी’
केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट कर लिखा, “फोकट पार्टी (आप) भ्रष्टाचार की नर्सरी में तब्दील हो चुकी है, गुजरात में तो पता ही नहीं चल रहा है।” इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था, “गुजरात में जनता के उत्साह व जोश को देखकर निश्चित हो गया है कि भाजपा 150+ सीटें हासिल कर प्रचंड बहुमत से सरकार में वापसी करेगी।” केशव प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@itsdhirofficial यूजर ने लिखा कि कमाल की बात है कि सारा भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ही कर रही है लेकिन भाजपा के सुशासन और ईमानदारी से पुल और सड़क उद्घाटन किए जाने के बाद ही गिरते जा रहे हैं। मनीष कुमार गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि इसी भाषा और अहंकार के कारण आप अपनी खुद की विधानसभा बुरी तरह हार गए थे। @Pushap76 यूजर ने लिखा कि इसलिए बीजेपी के सभी नेता, विधायक, मंत्री चुनाव प्रचार कर रहे हैं, कुछ ऐसे नेता भी प्रचार कर रहे हैं जो खुद की सीट हार चुके हैं। हवा टाइट है और अब बात गली-गली पर्चे बांटने की हो रही है।
@vikramsisodiaji यूजर ने लिखा कि अच्छा? तभी हालत खराब हुई पड़ी है। बाहर से सभी भाजपाई मुख्यमंत्रियो को उतारना पड रहा है मैदान में, 27 साल का विकास चीख रहा है कि देखो, मैं ही विकास हूं। @AryaLegal यूजर ने लिखा कि भैया जी कौन जीतेगा और कौन हारेगा, यह तो वक्त ही बतायेगा पर आम आदमी पार्टी ने गुजरात में आप लोगों की हालत खराब कर दी है। @VivekKumarRaiV1 यूजर ने लिखा कि सही बोल रहे हैं, सब तो बेकार हैं मगर बीजेपी कौन से दूध की धुली हुई है? इसमें भी तो कोई सच बोलने वाला नहीं है सब झूठ ही बोलते हैं।
बता दें कि 21 नवंबर को गुजरात में नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है। बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत तमाम बड़े नेता चुनाव प्रचार करेंगे तो कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Gujarat) पहली बार गुजरात चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचेंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी रोड शो करने वाले हैं।