हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। दोनों राज्यों में वोटिंग से पहले 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा 4 सीटें जीतने में कामयाब रही है। कहा जा रहा है कि उपचुनाव के नतीजों का असर गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव पर भी पड़ सकता है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूरे देश को मोदीमय बताया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट
केशव प्रसाद मौर्य ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा कि उप चुनाव के परिणाम बता रहे हैं कि यूपी सहित देश में भाजपा की लहर चल रही है। हिमाचल प्रदेश और गुजरात में 8 दिसंबर को सबका साथ सबका विकास के कारण, बार-बार भाजपा सरकार के लिए ऐतिहासिक विजय मोदी जी नाम, काम और बूथ स्तर तक मजबूत संगठन के बूते प्राप्त होगी। एक और ट्वीट कर उपमुख्यमंत्री ने लिखा कि हिन्दुस्तान भाजपा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मय हो गया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@sipmplydheeraj यूजर ने लिखा कि पता नहीं कैसे यह बात सिराथू के लोगों को आप नहीं समझा पाए। @ankur02212084 यूजर ने लिखा कि वो सब तो ठीक है लेकिन आपके साथ ही बुरा हुआ है कि मोदी जी की कृपा होने के बावजूद भी हार गए। @bnf_durgesh यूजर ने लिखा कि मोदी के नाम पर वोट लेकर विधायक और सांसद रफ़ू-चक्कर हो जाते हैं। सारा विकास गोरखपुर और वाराणसी में हो रहा है।
@Librarian39 यूजर ने लिखा कि जनता के पास विकल्प नहीं है और सनातन धर्म मानने वाले आपकी पार्टी से सहानुभूति रखते हैं। वैसे आम आदमी आपके प्रशासन से त्रस्त हैं, शासन चलाना मायावती से आपको सीखना चाहिए। @Wahidul68633213 यूजर ने लिखा कि भाजपा की लहर अब जनता जनार्दन के लिए कहर बन गयी है, आम जनमानस मंहगाई से परेशान हैं।
गौरलतब है कि भाजपा ने यूपी की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर और ओडिशा की धामनगर सीट पर जीत हासिल की है। शिवसेना (उद्धव) अंधेरी की सीट, बिहार की मोकामा सीट पर आरजेडी और टीआरएस ने मुनुगोडे सीट पर जीत हासिल की है। भाजपा सबसे अधिक सीटों पर जीत हासिल की है, इसी जीत के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने मोदीमय होने का ट्वीट किया था।