कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) लगातार भाजपा और सरकार पर तीखे हमले कर रहे हैं। कई बयानों पर विवाद भी खड़ा हो चुका है। हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge on BJP) ने कहा था कि देश की एकता के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। आपने (BJP) क्या किया? क्या देश के लिए आपके घर का ‘कुत्ता’ भी भरा है? इसका भाजपा के नेताओं ने जमकर विरोध किया। अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी पलटवार किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष पर केपी मौर्य का तंज
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Dy CM Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट किया, “कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अनुभवी नेता श्री मल्लिकार्जुन खड़गे भी श्री राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जी जैसे होते जा रहे हैं।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “ग़ुलामी काल में बनी कांग्रेस देश आज़ाद होते ही एक परिवार की गुलाम हो गई। देश की जनता चाहती है परिवारवादी राजनीति से मुक्ति।” सोशल मीडिया पर लोग केपी मौर्य के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@neerajdubey यूजर ने लिखा कि लगता है उस कुर्सी में ही कुछ गडबड है। @amit101993 यूजर ने लिखा कि आपका काम सिर्फ कांग्रेस के पीछे पड़े रहना है, 2014 से आप सिर्फ यही करते आ रहे हैं। @dineshydv_BJP यूजर ने लिखा कि लगता है कि उसकी कुर्सी ही ऐसी है जो बैठेगा वह वैसा हो जाएगा, कहीं शापित तो नही है? @InderBhansali यूजर ने लिखा कि इतने सीनियर होने के बावजूद भी वो जिस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं वो निंदनीय है।
@AJ7Shandilya यूजर ने लिखा कि मंत्री जी कब तक दूसरों को कोस कोस कर कुर्सी बचाओगे, कभी पुण्य का भी काम कर लो। @Phulpurkijanta यूजर ने लिखा कि असल में देश में पूरी तरीके से लोकतंत्र 2014 से आया है, जब एक चाय बेचने वाले ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उसके पहले तो नामदारों ,बड़े घरानों का बोलबाला था। एक यूजर ने लिखा कि खड़गे जी, एक गरीब दलित समाज से आते हैं इसलिए बीजेपी जैसी पार्टी को उनका एक राष्ट्रीय पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होना खल रहा है इसलिए ये लोग उनकी आलोचना करते हैं। बीजेपी वास्तव में देशद्रोही पार्टी है।
मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के इस बयान पर संसद में खूब हंगामा हुआ था। भाजपा नेताओं ने इस पर चर्चा की मांग की थी। इस पर खड़गे ने कहा था कि उन्होंने राजस्थान के अलवर (Rajasthan, Alvar) में बयान दिया था, संसद के भीतर नहीं कहा। इसलिए इस पर यहां चर्चा करने की जरुरत ही नहीं है। मैं अपने बयान पर माफी नहीं मांगूंगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने राज्यसभा में कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बीजेपी, संसद औऱ देश से अपने बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए है।