उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) अपने बयानों को लेकर अक्सर ही मीडिया की सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। विपक्षी दलों पर कटाक्ष करने का मौका कभी नहीं छोड़ते हैं।वहीं विपक्षी पार्टियां भी केशव प्रसाद मौर्य को घेरती नज़र आती है। ऐसे में कांग्रेस (Congress) ने एक वीडियो (Video) शेयर कर केशव मौर्य पर तंज कसा है। इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एक सवाल का सही से जवाब नहीं दे रहें हैं।

केशव प्रसाद मौर्य से पूछा गया ऐसा सवाल

केशव प्रसाद मौर्य मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे सवाल किया,”सपा विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने एक ट्वीट (Tweet) कर टूटी सड़क और टूटे पुल को लेकर आप पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश का एक डिप्टी सीएम लूट का सरगना है।” इसके जवाब में झल्लाते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य ने कहा,”आई होगी।” जिसके बाद उंहोने कहा कि मैं इस पर कोई जवाब देना उचित नहीं समझता।

कांग्रेस ने कसा तंज

UP कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर कर लिखा गया,”आई होगी’ नहीं ‘आई है’। अब सवाल ये है कि नए बने पुल में दरार कैसे आई? क्या ठेकदारों को भाजपा सरकार ने लूट मचाने की छूट दे रखी है? भविष्य में कोई अनहोनी होती है तो जिम्मेदार कौन होगा? पत्रकारों के सवाल को तो टाल दिया, केशव प्रसाद मौर्य जी। उम्मीद है इन सवालों का जवाब देंगे।”

पल्लवी पटेल ने किया था ऐसा ट्वीट

पल्ल्वी पटेल ने टूटी सड़क को लेकर बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट किया,”मैं शुरू से कह रही हूं उत्तर प्रदेश में निर्माण एवं ठेका-पट्टा में एक संगठित गिरोह सुनियोजित लूट कर रहा है और मेरा सीधा आरोप सरकार के एक उपमुख्यमंत्री पर है वास्तव में वो ठेकेदार मंत्री हैं और इस समूह के सरगना है।” उन्होंने अपने अन्य ट्वीट में लिखा कि मैं कौशांबी जिले में ट्रॉमा सेंटर,ओवरब्रिज , अतिथि गृह,एवं अन्य सभी प्रकार के निर्माण कार्य की तरफ भी आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहती हूं। मैं इन सब कार्यो में सरकार और अधिकारियों की मिलीभगत की जांच की मांग करती हूं, जो स्वयं मुख्यमंत्री जी की निगरानी में होनी चाहिए।

जानकारी के लिए बता दें कि दुर्गा भाभी पुल में दरार आने बाद से ही विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाया जा रहा है। प्रतापगढ़ – कौशाम्बी को जोड़ने के लिए शहजादपुर के सामने गंगा में 292 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनाया गया था। जिसमें दरार आ गयी है।