उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर पिछले कई दिनों से सियासी चर्चा गर्म थी। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह ने एक चिट्ठी जारी करते हुए जानकारी दी कि यूपी की कमान भूपेंद्र सिंह चौधरी संभालेंगे। यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भूपेंद्र सिंह चौधरी को बधाई दी तो लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे।

केशव प्रसाद मौर्य ने दी बधाई

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि, ‘सरल सहज व्यक्तित्व के धनी, कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी आपको उत्तर प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई व उज्जवल कार्यकाल की हार्दिक शुभकामनाएं। निश्चित ही आपके नेतृत्व में भाजपा प्रदेश में और अधिक मजबूत होकर अंतोदय की संकल्पना के साथ आगे निरंतर बढ़ेगी।’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि निश्चित ही आपके अनुभव एवं कुशल नेतृत्व में संगठन और प्रभावी होकर उत्तर प्रदेश में सफलता के लिए कीर्तिमान स्थापित करेगी।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भूपेंद्र सिंह चौधरी को बधाई देते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने केशव प्रसाद मौर्या पर तंज कसा है। सपा नेता जितेंद्र वर्मा ने चुटकी लेते हुए लिखा कि आपके हिस्से में फिर स्टूल ही आया, संगठन सरकार से बड़ा होता है। गुलशन प्रकाश यादव लिखते हैं – सिर्फ आपका काम है, बीजेपी में सब से मिलने का और फोटो खिंचवाने का। इसके बाद तालियां बजती रहे। पवन यादव नाम के ट्विटर यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि आपके साथ तो खेला हो गया, ना संगठन मिला और ना ही कुर्सी।

Also Read
मंच से अपने नेताओं पर ही फट पड़े योगी के मंत्री, जानिए क्यों बोले- मैं चाहता तो इनकी नाक में नथ डाल देता, पूछो…

अभिषेक यादव नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि सरकार से बड़ा संगठन होता है, अगर आपने डायलॉग नहीं मारा होता तो शायद आप बन जाते। अमन त्यागी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ मौर्य जी आप कब तक ऐसा अपमान सहते रहेंगे, तोड़ लाइए 140 विधायक और बन जाइए भाजपा के शिंदे। बाकी अखिलेश यादव जी देख लेंगे।’ आनंद धाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – दिल पर पत्थर रखकर मैंने ब्रेकअप कर लिया।

यूपी डिप्टी सीएम ने कही थी ऐसी बात

यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कुछ दिन पहले ट्वीट किया था कि सरकार से बड़ा संगठन होता है। उनके द्वारा दिए गए इस बयान के बाद से ही इस बात को लेकर चर्चा थी कि वह उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भूपेंद्र सिंह चौधरी कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की जगह लेंगे।