यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही नेताओं के बयानों में भी कड़वाहट घुलती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार कर रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री के ट्वीट पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि क्या ये मुख्यमंत्री की भाषा हैं? इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ने भी तमंचावादी, जिन्नावादी का जिक्र कर सपा पर बड़ा हमला बोला है।
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अपराधी+ दंगावादी+ गुंडागर्दी+ जातिवादी+ अवैध कब्जावादी+ आतंकवादी+ जिन्नावादी = श्री अखिलेश यादव की पार्टी, यही है समाजवादी। केशव प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट पर समाजवादी पार्टी के सहयोगी ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने मौर्य को घेरने की कोशिश की।
अरुण राजभर ने केशव प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि माननीय खदेड़ा मंत्री महोदय, आपको प्रदेश वासियों को हो रही समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। आप शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार, प्रदेश में बेतहाशा बढ़ी महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा क्यों नहीं करते हैं? उत्तर प्रदेश की जनता जवाब चाहती है। केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर अन्य लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुभासपा के प्रवक्ता पियुष मिश्रा ने लिखा कि 700 किसानों का हत्यारा प्रधानसेवक और 8 किसानों का हत्यारा अजय मिश्रा टेनी के घर बुलडोजर भेजोगे या तेल सूख गया, डर के मारे? अंकुश शुक्ला ने कहा कि इतना लिखने के बाद भी आप मुख्यमंत्री नहीं बनोगे।
विवेक पटवाल ने ट्विटर पर लिखा कि अगर हमारे देश मे बिना जाति या धर्म के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री या राष्ट्रपति बन जाते तो देश इतना पीछे नहीं जाता। सीट बंटवारा ही इसी आधार पर पार्टियां करती हैं। दिल पर हाथ रखकर कहो, ये झूठ है। अंकुर नाम के यूजर ने लिखा कि मैं एक किसान हूं, मेरे पास खेती थोड़ी सी है पर उस पर भी आवरा पशु आ कर चर जाते हैं। पांच साल में आपने इस का कोई समाधान नहीं किया जबकि आप को यह बात पता है। इस बार भाजपा को सांड, आवारा पशु वोट देंगे। फिर एक बार, भाजपा सरकार।
बता दें कि चुनाव नजदीक आने के साथ ही बीजेपी की तरफ से सपा पर आक्रामक हमले किए जा रहे हैं। बीजेपी की तरफ से दंगा, पलायन, जिन्ना, पाकिस्तान, आतंकवाद और जातिवाद का जिक्र किए जाने से विपक्ष बीजेपी पर, विकास के मुद्दे को छोड़कर, धर्म पर राजनीति करने का आरोप लगा रहा है।