भारत के लोगों में टैलेंट की कमी नहीं है और अगर बात जुगाड़ की हो तो कोई टक्कर में ही नहीं है। भारत के देसी जुगाड़ को लेकर विदेशियों का सिर चकरा जाता है। अब केरल के युवक ने ‘मारुति 800’ गाड़ी को ही लग्जरी ब्रांड की कार में तब्दील कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा वीडियो देखकर यकीनन आप भी चौक जायेंगे।

Rolls Royce कार अपनी डिजाइन और सुविधाओं के लिए दुनिया भर में प्रसिद्द है। इस कार की कीमत भी करोड़ों में है लेकिन केरल के रहने वाले हदीफ़ ने अपनी मारूति 800 कार का स्वरूप बदलकर उसे Rolls Royce जैसा बना दिया। अगर कार को आपके सामने खड़ी कर दी जाए तो आप उसे नहीं पहचान पाएंगे कि ये कार मारूति 800 है।

कई महीनों की मेहनत के हुआ ये कमाल

एक यूट्यूब चैनल पर ह्दीफ ने बताया कि उन्हें बचपन से ही गाड़ियों का शौक रहा है। हदीफ़ के दिमाग में मारूति कार को Rolls Royce में बदलने का आईडिया आया। इसके लिए उन्हें कई महीनों तक मेहनत करनी पड़ी। कार के इंटीरियर को बदला, रंग बदला और नए पार्ट भी लगाए। Rolls Royce की तरह ही फ्रंट और बैक लुक दिया है।

https://youtu.be/SxUC0csTh4U

कार के पहिये और उसकी अन्य बॉडी पार्ट में उन्होंने कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन जब आप इस कार को सड़क पर चलते देखेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा कि ये कार मारूति 800 है। इस कार को बनाने को लेकर आये आईडिया और अपनी मेहनत पर एक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर किया है जिसे लाखों लोग देख चुके हैं।

गाड़ी के बोनट पर प्रतिष्ठित ‘स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी’ लिखा गया है, जिसके बारे में हदीफ का कहना है कि इसे उसके घर के पास एक स्थानीय कलाकार द्वारा बनाया गया था। इस कस्टमाइजेशन के लिए हदिफ ने मात्र 45 हजार रुपये खर्च किए हैं। यही वजह है हदीफ के जुगाड़ को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं।