केन्या के एक सांसद हाल ही में 200 रुपए का उधार चुकाने के लिए भारत के औरंगाबाद शहर पहुंचे। दरअसल केन्याई सांसद ने 22 साल पहले भारत में रहते हुए एक दुकानदार से सामान उधार लिया था, जिसके 200 रुपए बकाया था। वही चुकाने के लिए केन्याई सांसद भारत पहुंचे और सालों से बकाया अपना उधार चुकाया। वहीं 22 सालों बाद एक विदेशी व्यक्ति द्वारा उधार के 200 रुपए चुकाने के लिए आना भारतीय व्यापारी और उनके परिवार को भावुक कर गया। केन्याई सांसद और केन्या में भारतीय हाईकमीशन ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर इस घटना का जिक्र किया है।
पोस्ट के अनुसार, केन्या की नेरीबेरी चेक सीट से सांसद रिचर्ड नयागाका टोंगी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रहकर यहां के मौलाना आजाद कॉलेज से मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी। इस दौरान रिचर्ड औरंगाबाद के वानखेड़ेनगर कॉलोनी में रहते थे। टोंगी यहां रहने वाले काशीनाथ गवली की दुकान से जरुरत का सामान लिया करते थे। रिचर्ड जब पढ़ाई पूरी कर वापस अपने देश लौटे तो उनपर काशीनाथ गवली के 200 रुपए बकाया था, जिन्हें वह किन्हीं कारणों से चुका नहीं पाए थे। ऐसे में जब रिचर्ड हाल ही में केन्याई डेलिगेशन के साथ भारत आए तो वह काशीनाथ गवली का उधार चुकाना नहीं भूले।
रिचर्ड टोंगी अपनी पत्नी के साथ औरंगाबाद में काशीनाथ गवली के घर पहुंचे। रिचर्ड को इतने साल बाद अपने घर देखकर काशीनाथ गवली का परिवार बेहद खुश हुआ। वहीं रिचर्ड इतने साल बाद वापस औरंगाबाद आकर भावुक हो गए। इसके बाद रिचर्ड और उनकी पत्नी ने काशीनाथ गवली के घर पर ही खाना खाया। गवली के परिवार ने रिचर्ड को उपहारस्वरुप एक टोपी और उनकी पत्नी को एक साड़ी गिफ्ट की। काशीनाथ गवली से मुलाकात के बाद रिचर्ड अपने कॉलेज भी गए, जहां उन्होंने छात्रों से मुलाकात की। रिचर्ड ने लौटते हुए काशीनाथ गवली और उनके परिवार को केन्या आने का निमंत्रण भी दिया।
