दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बसपा सुप्रीमाे मायावती पर BJP नेता दयाशंकर सिंह के बयान को शर्मनाक बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों जगह भाजपा की गालियां और धमकियां जारी रहती हैं। दयाशंकर सिंह ने मायावती की तुलना वेश्या से करते हुए एक बयान दिया था। जिसके बाद समूची संसद मायावती के पक्ष में खड़ी नजर आई थी। राज्य सभा में मायावती ने दयाशंकर को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो वे हिंसा को रोक नहीं पाएंगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस मुद्दे पर मायावती का समर्थन करते हुए कहा कि वे ऐसे बयान से निजी तौर पर आहत हैं। दयाशंकर ने अपने बयान पर माफी तो मांग ली है, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें घेरने वालों की कोई कमी नहीं है। केजरीवाल ने जब इस बहाने भाजपा को निशाने पर लिया तो लोगों ने उन्हें यह कहते हुए घेर लिया कि AAP के कई विधायकों पर भी महिलाओं से बदसलूकी के आरोप हैं।
This is shameful. BJP's abuses n threats against women continue unabated both online n offline https://t.co/r31xtHxYv9
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 20, 2016
देखिए, केजरीवाल को कैसे झेलना पड़ा Twitterati का प्रकोप:
@Pradesh18Eng अरविन्द जी आपके तमाम विधायक महिला अत्याचार के मामले में बुक हैं, आज तो एक ने सुसाइड भी किया। आइना देखते हैं ?
— Avinash Chaturvedy (मोदी का परिवार) (@Avinash_reports) July 20, 2016
https://twitter.com/I_Atheist_/status/755693096206204928
सोशल मीडिया पर मायावती के समर्थन में हजारों ट्वीट्स किए गए हैं। एक नजर:
https://twitter.com/in_m_y_Dream_s/status/755743036575928321
The dumb UP unit of the BJP has given Mayawati the perfect launchpad for her campaign..and she is taking the gift with both hands!
— Kunal Kalkundri (@kunaallk) July 20, 2016