उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के दौरान उपयोग किये जा रहे घोड़ों पर अत्याचार की खबर से हर कोई हैरान है। कई वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि यात्रा में उपयोग लिए जा रहे घोड़ो के साथ बर्बरता की जा रही है। उनका खान-पान और रख रखाव ठीक से नहीं किया जा रहा है। इसी वजह से बड़ी संख्या में घोड़ों की मौत हो रही है। अब एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप हिल जायेंगे।
घोड़े को जबरदस्ती पिलाया सिगरेट!
वायरल वीडियो को ट्विटर यूजर ने शेयर किया है जिसमें दो लोग एक घोड़े को जबरदस्ती पकड़कर सिगरेट पिलाते दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है, ऐसा कर घोड़े को नशे से धुत कर देना चाहते हैं। वीडियो में देखा सकता है कि घोड़े की नाक पकड़कर उसमें सिगरेट लगा दिया है, सांस लेते ही सिगरेट का पूरा धूआं घोड़े के अंदर जा रहा है।
अब पुलिस कर रही मामले की जांच, FIR दर्ज
इस वीडियो को देखने के बाद एक तरफ जहां लोग भड़के हुए हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वहीं अब उत्तराखंड पुलिस भी हरकत में आई है और आरोपियों पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रूद्रप्रयाग पुलिस द्वारा मामला संज्ञान में लिया गया है। घोड़ा संचालक के विरुद्ध IPC की धारा व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि ऐसे कुल 14 मामले अब तक दर्ज किये जा चुके हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@DarPallavi यूजर ने लिखा कि यह अविश्वसनीय है कि मनुष्य जानवरों पर कितनी क्रूरता कर सकते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसीलिए तो दुर्घटनाएं होती रहती हैं। भले ही उनका पैर टूट गया हो, खुर में चोट लग गई हो या वे भूख-प्यास से मर रहे हों, तब भी वे चलते रहते हैं। @SnehChhibba यूजर ने लिखा कि इस प्रथा को रोकने के लिए इन दोषियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए।
@beingblunt123 यूजर ने लिखा कि उत्तराखंड सरकार और प्रशासन निकम्मा है। मैंने इसे ऋषिकेश और हरिद्वार में देखा है। @AnuragIndian_ यूजर ने लिखा कि क्षमा करें दोस्तों, घोड़े को ठंड लग रही थी। इसलिए मैंने ऐसा किया अन्यथा मैं ऐसा कभी नहीं करता। @Harshitdagar29 यूजर ने लिखा कि मैं उत्तराखंड सरकार से अनुरोध करता हूं कि इन क्रूर लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वे अपने फायदे के लिए जानवरों का कितना बुरा इस्तेमाल करते हैं।